श्रीरामलीला मंचनआँवला (बरेली)। श्रीरामलीला मेला दशहरा कमेटी के तत्वावधान में चल रहे श्रीरामलीला मंचन में मंगलवार की रात्रि में सीता स्वयंवर, धनुषयज्ञ, परशुराम संवाद की मनोहारी लीलाओं का मंचन हुआ। वहीं बुधवार को दोपहर में श्रीरामबारात की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी।
शोभायात्रा का शुभारम्भ सनातन धर्मशाला पर पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना ने भगवान श्रीराम, सीता, लक्ष्मण के स्वरूपों की आरती कर व यात्रा को झंडी दिखाकर किया। शोभायात्रा नगर के पूर्व निर्धारित मार्गो पुरैना तिराहे, प्रकाश टाकीज, यादवों वाली पुलिया, किला बारहवुर्जी, बजरिया, लठैता गंजत्रिपोलिया, घंटाघर चौक, पक्का कटरा, भुर्जीटोला, कच्चा कटरा, फूटादरवाजा होते हुए निकली।

शोभायात्रा में राधाकृष्ण, काली का अखाडा, ब्रज की गोपियों सहित श्रीकृष्ण की रासलीला, गणेश, शंकर पार्वती की मनमोहक झांकियो के साथ इलेक्ट्रानिक झांकिया के साथ श्रीराम, सीता, लक्ष्मण का रथ विशेष आर्कषण का केन्द्र रहा।

अबीर-गुलाल और फूलों से किया स्वागत

शोभायात्रा में उत्साही युवाओं ने जमकर अबीर गुलाल उडाया। हाथों में तिरंगा लेते हुए देशभक्ति के गानों में जमकर थिरके। यात्रा का जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया तथा जगह जगह प्रसाद वितरण भी हुआ। सपा नेता महावीर सिंह यादव, देवपाल सिंह, युवा मशकूर खान, सुनील शर्मा गांधी महाराज, आदि ने यात्रा का स्वागत किया। कोतवाल पंकज सिंह दलबल के साथ मौजूद रहे।

शोभायात्रा में हिन्दू जागरण मंच, भाजपा और विधार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का विशेष सहयेग रहा। आयोजन समिति के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सभी का आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!