Bareilly News

श्रीराम मूर्ति मैमोरियल टी-20 प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट आठ मार्च से, 12 टीमें लेंगीं हिस्सा

Bareillylive : एसआरएमएस ट्रस्ट की ओर से श्रीराम मूर्ति मैमोरियल टी- 20 प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सीजन का आगाज आठ मार्च से किया जा रहा है। जबकि फाइनल मैच 18 मार्च को खेला जाएगा। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों की संख्या इस बार बढ़ कर 12 हो गई है। एसआरएमएस ट्रस्ट के सेक्रेटरी आदित्य मूर्ति ने बताया कि एसआरएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित क्रिकेट स्टेडियम में पिछले वर्ष पहली बार टी- 20 प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया था। जिसमें आठ टीमों ने हिस्सा लिया। इस बार टूर्नामेंट में टीमों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। आयोजन समिति की ओर से टूर्नामेंट की इनामी राशि भी बढ़ा दी गई है। पिछली बार विजेता टीम को ट्राफी के साथ 31 हजार रुपये मिले थे। इस बार यह राशि 51 हजार रुपये है। इसी तरह रनरअप टीम को 21 हजार रुपये के स्थान पर अब 31 हजार रुपये के साथ ट्राफी प्रदान की जाएगी। टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज रहने वाले खिलाड़ी को 5100 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। जबकि फाइनल मैच में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी यानी मैन ऑफ द मैच को 1100 का पुरस्कार मिलेगा। अन्य सभी मैचों में मैन ऑफ द मैच रहने वाले खिलाड़ी को 500 रुपये दिए जाएंगे।

आयोजन समिति के सचिव कपिल भूषण ने बताया कि फाइनल सहित टूर्नामेंट में 19 मैच खेले जाएंगे। प्रत्येक दिन 2-2 मैच खेले जाएंगे। पहला मैच सुबह नौ बजे और दूसरा मैच 12.30 बजे से आरंभ होगा। 8 मार्च को सुबह नौ बजे एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी और 22 यार्ड्स के मैच से टूर्नामेंट का आगाज होगा।

एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी के कोच मनीष सिंह ने बताया कि इस बार टूर्नामेंट में 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसके लिए 3-3 टीमों के चार ग्रुप बनाए गए हैं। ग्रुप में सभी टीमों को 2-2 मैच खेलने होंगे। इसमें जीतने वाली दोनों टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेगी। क्वार्टर फाइनल मैच 14 और 15 मार्च को खेले जाएंगे। इसमें जीतने वाली टीम सेमी फाइनल में पहुंचेगी। दोनों सेमी फाइनल मैच 16 मार्च को आयोजित होंगे। 17 मार्च को विश्राम के बाद 18 मार्च को टूर्नामेंट का फाइनल मैच आयोजित होगा।

टूर्नामेंट कार्यक्रम—- 08 मार्च 2024—-पहला मैच सुबह 9 बजेः एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी बनाम 22 यार्ड्स पीलीभीत (ग्रुप ए)। दूसरा मैच दोपहर 12.30 बजेः साईं क्रिकेट एकेडमी बनाम स्क्रीमिंग ईगल्स बरेली (ग्रुप सी)।

09 मार्च 2024—-दूसरा मैच सुबह 9 बजेः आईके कलेक्शन एकेडमी बनाम साईं क्रिकेट एकेडमी (ग्रुप सी)चौथा मैच दोपहर 12.30 बजेः एमएलसीसी इज्जतनगर बनाम हल्द्वानी क्रिकेटर्स (ग्रुप डी)

10 मार्च 2024—-पांचवां मैच सुबह 9 बजेः अफरीदी क्लब बरेली बनाम हल्द्वानी क्रिकेटर्स (ग्रुप डी)छठा मैच दोपहर 12.30 बजेः अमरोहा बनाम 22 यार्ड्स पीलीभीत (ग्रुप ए)

11 मार्च 2024—-सातवां मैच सुबह 9 बजेः एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी बनाम अमरोहा (ग्रुप ए) आठवां मैच दोपहर 12.30 बजेः एसआरएमएस किंग्स बनाम टाइटन क्लब (ग्रुप बी)

12 मार्च 2024—-नौवां मैच सुबह 9 बजेः एमएलसीसी इज्जतनगर बनाम अफरीदी क्लब (ग्रुप डी) 10वां मैच दोपहर 12.30 बजेः केपीएस बरेली बनाम टाइटन क्लब बरेली (ग्रुप बी)

13 मार्च 2024—-11वां मैच सुबह 9 बजेः आईके कलेक्शन एकेडमी बनाम स्क्रीमिंग ईगल्स बरेली (ग्रुप सी)12वां मैच दोपहर 12.30 बजेः एसआरएमएस किंग्स बनाम केपीएस बरेली (ग्रुप बी)

14 मार्च 2024—-13वां मैच (पहला क्वार्टर फाइनल) सुबह 9 बजेः फर्स्ट पोजीशन ग्रुप ए बनाम सेकेंड पोजीशन ग्रुप सी।14वां मैच (दूसरा क्वार्टर फाइनल) दोपहर 12.30 बजेः फर्स्ट पोजीशन ग्रुप बी बनाम सेकेंड पोजीशन ग्रुप डी।

15 मार्च 2024—-15वां मैच (तीसरा क्वार्टर फाइनल) सुबह 9 बजेः सेकेंड पोजीशन ग्रुप ए बनाम फर्स्ट पोजीशन ग्रुप सी।16वां मैच (चौथा क्वार्टर फाइनल) दोपहर 12.30 बजेः सेकेंड पोजीशन ग्रुप बी बनाम फर्स्ट पोजीशन ग्रुप डी।

16 मार्च 2024—-17वां मैच (पहला सेमीफाइनल) सुबह 9 बजेः मैच 13 और मैच 15 के विजेता के बीच।18वां मैच (दूसरा सेमीफाइनल) दोपहर 12.30 बजेः मैच 14 और मैच 16 के विजेता के बीच।

18 मार्च 2024—-फाइनल मैच सुबह 9.30 बजेः मैच 17 और मैच 18 के विजेता टीम के बीच।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago