Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटीनाथ मन्दिर में श्रीरामचरितमानस कथा का आयोजन श्री त्रिवटीनाथ मन्दिर सेवा समिति के द्वारा आयोजित किया जाना सुनिश्चित हुआ है। श्री त्रिवटीनाथ सेवा समिति के मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल ने बताया कि भारत वर्ष के परमसंत एवं श्री रामचरितमानस कथा के मर्मज्ञ पंडित रामकिंकर उपाध्याय के प्रधान शिष्य पंडित उमाशंकर व्यास द्वारा श्री रामचरितमानस का महात्मय मन्दिर के श्री रामालय में बुधवार दिनांक 23 अप्रैल से गुरूवार 1 मई तक नित्य सांयकाल 7 बजे से 8.30 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह अत्यंत प्रसन्नता का विषय है कि परमपूज्य पंडित उमाशंकर व्यास द्वारा श्री रामकथा का दिव्य गुणगान 33 वर्षों से अनवरत मन्दिर प्रांगण में किया जा रहा है। पंडित उमाशंकर व्यास को श्री रामचरितमानस कथा की प्रेरणा अपने गुरू भारतवर्ष के अग्रगणिय मानस मर्मज्ञ कथा व्यास पंडित रामकिंकर उपाध्याय जी से प्राप्त हुई। अपने गुरू से प्राप्त दिशा निर्देश को जन जन में श्री राम कथा के गुणगान के माध्यम से चरित्रार्थ करने का पावन राम कार्य करने के कारण पंडित उमाशंकर व्यास को अपने गुरू पंडित रामकिंकर उपाध्याय जी का प्रधान शिष्य होने का गौरव प्राप्त है।

मन्दिर सेवा समिति के मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल ने बरेली के सनातन प्रेमियों का आवाहन किया है कि मानस की गंगा में अवगाहन करने के लिये इस परम अवसर में अवश्य सम्मिलित होकर अपने जीवन को धन्य बनायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!