फरीदपुर (बरेली) @BareillyLive. बरेली के फरीदपुर में आठ दिवसीय श्रीराम कथा में तीसरे दिन श्री राम अवतार के कारण को बहुत सुंदर ढंग से कथा व्यास पंडित केशव शरण शर्मा ने समझाया। कहा कि रामकथा में सबसे महत्वपूर्ण कार्य संकटमोचन हनुमान जी ने किए हैं। बजरंगबली अजर अमरहैं भक्तों के कल्याण के लिए सदैव तत्पर हैं। बोले- मेरी नांव चली बजरंगबली, ज़रा बल्ली कृपा की लगा देना।

इसी क्रम में नारद मोह कथा, राजा प्रताप भानु कथा, रावण एवं कुंभकरण आदि के जन्म को बहुत ही रोचक ढंग से कहीं। श्री राम की कथा सुनकर श्रोता भाव विभोर हो गए राम भक्तों ने राम कथा का आनंद लेते हुए देर सांय तक राम कथा सुनी। प्रतिदिन राम कथा दोपहर ढाई बजे से साढ़े छह बजे तक तिपैड़ा मंदिर स्टेशन रोड फरीदपुर में आयोजित हो रही है। समापन 13 अगस्त 2023 को देर सांय होगा।

आयोजक मंडल में डाक्टर बीरेश गौड़, फौजी महेंद्र पाल शर्मा, कैप्टन चेतराम, कुंवर पाल गौड़ प्रमुख रहे। श्री राम कथा में उपस्थित भक्तों में प्रमुख रूप से सोहनलाल शर्मा, सूर्या गौड़, बाबा रामदास, सोनपाल, जगदीश कारीगर, शैलेंद्र सिंह, वेदपाल सिंह, शिवहरि, अनिल दीक्षित, सिपाही लाल, अमित तोमर, सुनीता, मिथलेश कुमारी, सत्यवती आदि भक्त उपस्थित रहे। राम कथा में नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों राम भक्त ने प्रसाद प्राप्त किया।

error: Content is protected !!