BareillyLive. आंवला। आंवला में सोमवार को पारम्परिक श्रीरामलीला का शुभारम्भ हो गया। आयोजन कोरोना काल में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार किया जा रहा है। श्रीरामलीला का मंचन स्थानीय कच्चा कटरा बागबख्शी में नौ दिनों तक किया जाएगा।
सोमवार को शुभारम्भ प्रथम पूज्य श्रीगणेश जी के पूजन के साथ हुआ। पं0 नन्ने बाबू शर्मा ने विधि-विधानपूर्वक श्रीगणेश पूजन कराया। इसके बाद क्षेत्रीय विधायक धर्मपाल सिंह ने फीता काटकर रामलीला आयोजन का औपचारिक उद्घाटन किया।
इस अवसर पर धर्मपाल िंसंह ने कहा कि कोरोना से बचना है, लेकिन डरना नहीं है। कहा कियह रामलीला 150 साल पुरानी है। इस बार कोराना के कारण मात्र 9 दिनों तक ही इसका मंचन होने वाला है। इस बार की रामलीला इसलिए भी विशेष है क्योंकि इस बार अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर को निर्माण हम अपनी आंखों से होता हुआ देख रहे हैं। उन्होंने सभी से कोराना के तहत सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन पालन करने को कहा।
कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष और भाजपा जिलाध्यक्ष वीरसिंह पाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। विशेष सहयोग बजरंग दल के कार्यकर्ताओं आशीष हिन्दू, शक्ति सिंह आदि का रहा।
कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामनिवास मौर्य के निर्देशन में श्री विष्णु आदर्श रामलीला मंडल आंवला के कलाकारों ने नारद मोह से लेकर श्रीरामजन्म की लीला का सजीव मंचन किया। इस अवसर पर चेयरमैन संजीव सक्सेना, नंदकिशोर मिश्रा, हरीश चौहान, गोपाल अग्रवाल, सूरज शर्मा, वरूण अग्रवाल, अक्की मौर्य आदि भी मौजूद रहे। साथ ही स्टेज पर कमेटी ने सभी को मास्क बांटे।