May 16, 2024

The Voice of Bareilly

श्री शिरडी साई सेबा ट्रस्ट ने गणतंत्र दिवस पर स्कूली बच्चों को दिया स्टेशनरी का सामान

Bareillylive : पूरे देश मे 75 वें गणतंत्र दिवस को आज धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्राथमिक एव उच्च प्राथमिक विद्यालय नत्थूरम्पुरा विकास खण्ड बिथरी चैनपुर मे ध्वजारोहण किया गया। श्री शिरडी साई सेबा ट्रस्ट रजिस्टर्ड बरेली के सरबराकार पंडित सुशील पाठक ने झंडा फहराया। इस मौके पर बच्चों को सम्बोधित करते हुए श्री पाठक ने सभी बच्चों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए उसके महत्व से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि हर बच्चे को आज ही प्रण लेने चाहिए कि देश की अखंडता में उसका भी सहयोग रहेगा। इस मौके पर शिक्षक इंचार्ज नीलम सक्सेना, इलामंडन शाह, आइजा बेला, शुभम सक्सेना, नीरज रानी, शिक्षामित्र ममता व कमलेश कुमारी ने भी बच्चो को अपने आशीर्वचन दिए। राष्ट्रगान के बाद कक्षा एक से कक्षा आठ तक के बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

तत्पश्चात ट्रस्ट के सरबराकार पंडित सुशील पाठक ने सभी बच्चो को स्टेशनरी के समान के साथ साथ मिष्ठान आदि सामिग्री वितरित की, जुलाई 2017 मे यह दोनो विद्यालय श्री शिरडी साई सेबा ट्रस्ट के सरबराकार पंडित सुशील पाठक ने गोद लिए है तब से लगातार हर वर्ष 26 जनवरी और 15 अगस्त को दोनो विद्यालय के सभी बच्चो तथा आंगनबाडी के सभी बच्चो को यह सामिग्री बितरण करते हुए आ रहे है और आज भी वितरण की। इस अवसर पर ग्राम प्रधान बीरपाल सिंह के साथ ग्रामवासी, आगनबाडी की कार्यकत्री के साथ सहायका भी मौजूद रही।