बरेली। बरेली के राजेन्द्र नगर स्थित श्री तिरुपति बालाजी मंदिर का वार्षिकोत्सव 15 जून को मनाया जाएगा। इस अवसर पर वर्ष में एक बार होने वाली विशेष कल्याण पूजा भी करायी जाएगी। कहते हैं कि इस पूजा को होते देखने भर से अनन्त पुण्य की प्राप्ति होती है। मंदिर कमेटी ने वार्षिकोत्सव में समस्त बरेली वासियों को आमंत्रित किया है।
मंदिर के पुजारी मध्यम कुमार पाण्डेय ने बताया कि भगवान श्री वेंकटेश मंदिर का 45वां स्थापना दिवस शनिवार 15 जून को मनाया जाएगा। इस दिन सुबह छह बजे से सुप्रभातम पूजा के बाद 10 बजे भगवान का अभिषेक किया जाएगा। फिर 11 बजे हवन-अर्चना और 12 बजे उचावली पूजा होगी।
साढ़े बारह बजे से साढ़े तीन बजे तक भण्डारा आयोजित होगा जिसमें हजारों भक्त प्रसाद ग्रहण करेंगे। इसके बाद सायं साढ़े पांच बजे कल्याण पूजा की जाएगी। यह भगवान वेंकटेश की विशेष पूजा विधि होती है। इसमें भाग लेने और देखने मात्र से भगवान वेंकटेश (श्रीहरि विष्णु) और माता महालक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। इसके बाद संध्या पूजा करके पालकी यात्रा साढ़े छह बजे निकाली जाएगी। रात्रि आठ बजे प्रसाद वितरण के साथ वार्षिकोत्सव का समापन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सायंकालीन विशेष पूजा में केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार, प्रदेश के वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल, शहर विधायक डॉ. अरुण कुमार, विधायक पप्पू भरतौल, उद्यमी घनश्याम खण्डेलवाल आदि समेत अनेक हस्तियां विशेष रूप उपस्थित रहेंगी। मंदिर के प्रबंधक डॉ. ए.पी. सिंह ने सभी भक्तों ने मंदिर पहुंचकर वार्षिकोत्सव में भाग लेने की अपील की है।
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…
Bareillylive : भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा कल पूरे आन बान और शान…
Bareillylive : श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ…
Bareillylive : जनहित एवं स्वास्थ्य सुधार के उद्देश्य से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा…
Bareillylive : अखिल ब्रह्मांड के न्यायाधिपति भगवान श्री चित्रगुप्त जी की विशाल व भव्य शोभायात्रा…