Bareillylive : पवित्र पावन श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आशीष रॉयल पार्क बरेली में आयोजन किया जा रहा है। सभी भक्तों को श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान का श्रवण श्री अमृत दास जी “खाकी महाराज”(उत्तर प्रदेश रत्न सम्मानित) के मुखारविंद से प्राप्त होगा।

श्री अमृत दास जी खाकी महाराज ने आज प्रेस वार्ता कर सभी भक्तो को बताया कि श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ 14 मई से 21 मई तक दोपहर 4:30 बजे से सांय 7.30 बजे तक (204, आशीष रॉयल पार्क फेज 2 निकट रोहिलखंड मेडिकल) में होगी और 14 मई को गौरी गणेश पूजन एवं कलश यात्रा प्रातः 8.00 बजे (कलश यात्रा शिव शक्ति पीठ आशीष रॉयल पार्क से प्रारम्भ होकर कथा स्थल 204 आशीष रॉयल पार्क, फेस-2, बरेली को प्रस्थान करेगी)

श्री अमृत दास जी “खाकी महाराज” ने कहा कि सभी भक्तों को श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करना चाहिए उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा मनुष्य की सभी इच्छाओं को पूरा करती है। उन्होंने कहा कि यह कल्पवृक्ष के समान है। भागवत कथा ही साक्षात कृष्ण है, और जो कृष्ण है, वही साक्षात भागवत है। भागवत कथा भक्ति का मार्ग प्रशस्त करती है, भक्ति को पाने का यदि इस धरा धाम पर कोई साधन है तो केवल भगवान की लीलाएं हैं। भगवान के कार्य करने पर मनुष्य जीवन में धीरे-धीरे स्वतविकपन आता है। मनुष्य उस पथ का पथिक बन जाता है। वह समाज को एक आदर्श पुरुष के रूप में जीवन को व्यतीत करता है। उसके इस गुण की वजह से वह दूसरों को भी इस मार्ग पर ले आता है। यही भागवत जीवन को सही तरीके से जीने का सबसे सरलतम उपाय है।

प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बृज प्रान्त के कार्यकारिणी सदस्य सुरेश जी, डॉ संजीव शर्मा एडवोकेट, मुकुल मिश्रा, अंकित शुक्ला, सतीश यादव, देवदत्त मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!