Categories: Bareilly News

त्रिवटीनाथ मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा : श्रवण मात्र से ही जाग्रत हो जाता है सोया हुआ ज्ञान और वैराग्य

BareilllyLive. बरेली के बाबा त्रिवटीनाथ मंदिर में शनिवार को संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा का शुभारम्भ हो गया। वृंदावन के कथाव्यास पं.सुरेश शास्त्री ने आज प्रथम दिवस कहा कि गंगा स्नान करके मनुष्य अपने सभी पापों से मुक्त हो जाता है। जिस तरह सिंह की गर्जना से जंगल के सभी पशु पक्षी दूर भाग जाते हैं। उसी तरह इस महाग्रंथ के श्रवण मात्र से प्राणी अपने सभी पापों से मुक्त होकर सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर सकता है।

कहा कि भक्ति के मार्ग को प्रशस्त करने के लिए ज्ञान तथा वैराग्य दोनों का संगम अति आवश्यक है। इसमें मुख्य बात यह है कि भक्ति का मार्ग भी बिना संत की कृपा नहीं मिल सकता। जब मनुष्य को कष्ट होता है तब वह भक्ति के मार्ग पर चलता है। परंतु श्रीमद् भागवत कथा में इतना सामर्थ है कि मनुष्य के सभी कष्टों का निवारण करके उसे प्रभु के समीप ले जाने का काम करती है।

कथा व्यास ने कहा कि श्रीमद‌् भागवत कथा श्रवण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट हो जाते हैं। सोया हुआ ज्ञान वैराग्य कथा श्रवण से जाग्रत हो जाता है। कथा कल्पवृक्ष के समान है, जिससे सभी इच्छाओं की पूर्ति की जा सकती है। भागवत पुराण हिन्दुओं के अट्ठारह पुराणों में से एक है। इसे श्रीमद् भागवत या केवल भागवतम् भी कहते हैं।

इसका मुख्य विषय भक्ति योग है, जिसमें श्रीकृष्ण को सभी देवों का देव या स्वयं भगवान के रूप में चित्रित किया गया है। इस पुराण में रस भाव की भक्ति का निरूपण भी किया गया है। भगवान की विभिन्न कथाओं का सार श्रीमद‌् भागवत मोक्ष दायिनी है। इसके श्रवण से परीक्षित को मोक्ष की प्राप्ति हुई और कलियुग में आज भी इसका प्रत्यक्ष प्रमाण देखने को मिलते हैं। श्रीमदभागवत कथा सुनने से प्राणी को मुक्ति प्राप्त होती है।

इससे पूर्व मन्दिर सेवा समिति के प्रताप चंद्र सेठ तथा मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल ने पं.सुरेश शास्त्री का माल्यार्पण कर अभिनंदन एवं स्वागत किया। कथा के उपरांत वहां बड़ी संख्या में उपस्थित भक्तों श्री रामचरितमानस की आरती की तथा प्रसाद वितरण हुआ।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

उर्से मदारी में सपाइयों ने की शिरकत, दरगाह फ़ातेह अजमेर पहुँच कर की चादर पोशी

Bareillylive: समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल…

3 hours ago

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

4 hours ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

9 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

22 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

23 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

23 hours ago