Bareillylive : श्री हरि मंदिर मॉडल टाउन बरेली में आज से शुरू हो रही श्रीमद भागवत कथा के उपलक्ष्य में मंगलमयी कलश शोभा यात्रा निकाली गई। जिस में महिलाएं पीले व गुलाबी वस्त्र धारण कर कलश उठा कर चल रही थी। तत्पश्चात श्री वृन्दावन धाम से पधारे पूज्य सद्गुरुदेव स्वामी श्री गुरुशरणानंद जी महाराज कार्शिने रमणरेती धाम वृंदावन के कृपा पात्र शिष्य भागवत शरण श्री मधुर कृष्ण महाराज जी ने श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ करते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने से वर्तमान वा भविष्य दोनों को शांति मिलती है। श्रीमद् भागवत कथा सर्वश्रेष्ठ ग्रंथ है, क्योंकि यह सबसे सरल और कलयुग में मानव को सबसे उत्तम कल्याणकारी यज्ञ है। कलयुग में उठते बैठते चलते-फिरते श्वास लेते भागवत जी का ध्यान करते रहना चाहिए।

सतयुग, द्वापर, त्रेता में कठिन भक्ति करने के उपरांत भी मुक्ति कठिन होती थी, परंतु कलयुग में केवल स्मरण से ही मुक्ति के द्वार खुल जाते हैं, मौत का भय नष्ट हो जाता है। प्रातः उठते ही सबसे पहले भगवान का नाम आने से दिनचर्या सुगम एवं सुखद बनी रहती है। आज की कथा के शुभारंभ से पूर्व श्रीमद् भागवत जी का विधिवत पूजन कीर्ति कपूर व अनुभव कपूर ने किया। आज की कथा में श्री हरि मंदिर सचिव रवि छाबड़ा, सुशील कुमार एवं सदस्य रघुनाथ कपूर, सीता कपूर, कीर्ति कपूर, अनुभव कपूर, कोमल कपूर, अनुपम कपूर, नीतू खनिजों, रामस्वरूप खनिजों आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!