Bareilly News

नवरात्र : आनन्द आश्रम में शुरू हुई श्रीमद् देवी भागवत, बतायी माता शैलपुत्री की महिमा

बरेली। आनंद आश्रम में रविवार को श्रीमद् देवी भागवत कथा का शुभारम्भ हो गया। कथावाचक दीदी पुष्पांजलि के कथा कौशल से श्रोता भाव-विभोर हो गये। उन्होंने आज प्रथम दिन माता शैलपुत्री की महिमा का बखान किया। कथा के शुभारम्भ से पूर्व कलश यात्रा निकाली गयी।

कथा कहते हुए दीदी पुष्पांजलि ने कहा कि सम्पूर्ण जगत मातेश्वरी की रचना है जिसका पहला स्वरूप मां शैलपुत्री के रूप में है। माता शैलपुत्री पूर्व जन्म में प्रजापति दक्षराज की कन्या थीं और उनका नाम सती था। एक बार दक्षराज ने यज्ञ मे शिवजी को न बुलाकर उनका अपमान किया जिससे क्रोधित होकर सती ने उसी यज्ञ वेदी में आत्मदाह कर लिया। अगले जन्म में देवी सती ने शैलराज हिमालय की पुत्री के रूप में जन्म लिया और शैलपुत्री के नाम से जानी गयीं। पार्वती उनका ही उपनाम है।

मां शैलपुत्री के दिव्य रूप का वर्णन करते हुए दीदी पुष्पांजलि ने बताया कि माता के एक हाथ मे त्रिशूल और दूसरे में कमल पुष्प होता है। त्रिशूल जहां पापियों के विनाश का द्योतक है, वहीं कमल पुष्प ज्ञान और शांति का प्रतीक है।
माता कहती हैं-
कोई आयु से बड़ा, तो कोई शरीर से बड़ा।
पर जो ज्ञान से बड़ा, वो ही सबसे बड़ा।।

देवी भागवत कहती है कि यदि मुक्ति पानी है तो मातेश्वरी का ध्यान करो। भगवान श्रीराम ने स्वयं रामेश्वरम की स्थापना के समय वहां देवी भागवत की कथा सुनी थी। दीदी पुष्पांजलि ने अनेक भजन भी सुनाये।

एक प्रसंग का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि एक बार महिषासुर दैत्य ने जब स्वर्ग में उत्पात मचाया तो देवताओं ने मां की आराधना की। माँ ने अपने दुर्गा रूप के पूर्ण स्वरूप में प्रकट होकर उसका संहार किया तबसे मां को महिषासुर मर्दिनी के नाम से भी जाना जाता है।

इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत कलश यात्रा से हुई। यह कलश यात्रा अग्रसेन पार्क से प्रारंभ होकर कार्यक्रम स्थल तक आयी। कथा में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में जल शक्ति राज्य मंत्री बलदेव सिंह ओलख रहे। साथ ही नबाबगंज विधायक केसरसिंह गंगवार, शहर विधायक डॉ अरुण कुमार भी उपस्थित रहे। कथा से पहले कलश यात्रा का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने किया। अंत मे कार्यक्रम संयोजक मनीष अग्रवाल ने सभी अतिथियों एवं श्रोताओं को धन्यवाद दिया। कथा उपरांत सभी ने सामूहिक फलहार किया।

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago