शरद सक्सेना, आँवला (बरेली)। श्रीपाल सिंह लोधी निर्विरोध रामनगर ब्लाक प्रमुख चुन लिए गए हैं। एकल नामांकन के चलते उनका निर्विरोध निर्वाचित होना पहले से ही निश्चित था। शुक्रवार सायं 4 बजे उपजिलाधिकारी विशुराजा ने रामनगर ब्लाक कार्यालय में उनको प्रमाण-पत्र सौंपा। वहीं श्रीपाल को ब्लाक प्रमुख बनाने में प्रमुख भूमिका निभाने वाले युवा नेता यशवंत सिंह भी अपनी टीम के साथ ब्लाक पहुंचे।
गुलडिया पहुंचे, लिया आशीर्वाद
आंवला पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना के साथ श्रीपाल सिंह ने प्रमाणपत्र प्राप्त किया। निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र मिलते ही भाजपाईयों ने श्रीपाल व यशवंत सिंह को फूल-मालाओं से लाद दिया। साथ ही एक दूसरे को मिठाईयां खिलायी और नारेबाजी की। इसके बाद श्रीपाल सिंह समर्थकों सहित गौरीशंकर गुलडिया पहुंचे तथा भगवान भोले नाथ का आशीर्वाद लिया। मंदिर के बाद सभी लोग गुलड़िया स्थित सिंचाईमंत्री के आवास पर पहुंचे।
वहां सिंचाई मंत्री के पुत्र यशवंत सिंह ने नये ब्लॉक प्रमुख का माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। कोतवाल पंकज सिंह भी दल बल के साथ मौजूद रहे। इस अवसर पर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुधीश पाण्डेय, केपी सिंह, जयदीप पाराशरी, सुमित गुर्जर, संतोष पाण्डेय, वेदप्रकाश यादव, सरनाम सिंह, मंटे सिंह, डा. इन्द्रपाल सिंह, अनमोल गुप्ता, अतुल गुप्ता, सुरेश बाबू पाण्डेय’ आदि उपस्थित रहे।