बरेली। थैलेसीमिया ग्रसित बच्चों की मदद के लिए रोटरी क्लब ऑफ रूहेलखंड बरेली द्वारा मिस्टर, मिस एवं मिसेज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मिनी बाइपास रोड स्थित एक रिजॉर्ट में ग्रैंड फिनाले में 31 प्रतियोगी शामिल हुए। शुभम शर्मा मिस्टर बरेली, मिस्टर बरेली रनर अप सौरभ शर्मा, मिस बरेली गुरलीन कौर, मिस बरेली रनर अप अंशिका चौहान, मिसेज बरेली नेहा चावला व मिसेज रनर अप कंचन पटवाल रहीं।
प्रतियोगिता के चेयरमैन संजय अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगियों को जज के रूप में बिग बॉस टू एवं रोड एमटीवी रोडीज के विनर आशुतोष कौशिक, बॉलीवुड एक्ट्रेस शिप्रा कसाना, युवा कवि व टीवी कलाकार शाहरुख सिद्दीकी और दिलप्रीत कौर का सहयोग रहा। इस अवसर पर शहर विधायक डॉ अरुण सक्सेना ने थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चों के लिए अधिक से अधिक रक्तदान करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में विजेताओं के नाम घोषित किए गए। शुभम शर्मा मिस्टर बरेली रहे जो पुराने शहर के रहने वाले हैं। शुभम शर्मा को मॉडलिंग के साथ-साथ एक्टिंग एवं नृत्य का भी शौक है। मिस्टर बरेली रनर अप सीबीगंज के रहने वाले सौरभ शर्मा रहे। मिस बरेली गुरलीन कौर रही, जो एसआरएमएस कॉलेज की बीटेक की छात्रा हैं। उन्होंने बताया कि वह भारतीय सेना में जाना चाहती हैं। मिस बरेली रनर अप अंशिका चौहान रही जो अभिनेत्री बनना चाहती हैं। मिसेज बरेली राजेंद्र नगर की रहने वाली नेहा चावला व मिसेज रनर अप जनकपुर निवासी कंचन पटवाल रहीं। इस अवसर पर अध्यक्ष रोटेरियन रितेश खंडेलवाल, सचिव रोहित मेहरोत्रा, कोषाध्यक्ष सूरज गुप्ता, शैवाल कपूर, संजीव साहनी, रवि अग्रवाल, डॉ महेंद्र बासु, संजीव मिश्रा आदि उपस्थित रहे। संजय अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…