Bareillylive : आर्य समाज अनाथालय- बरेली में “पली बड़ी” अंजलि (गुड़िया) का विवाह बिथरी चैनपुर – बरेली के शुभम सक्सेना के साथ “अनाथालय के प्रांगण में संपन्न हुआ। अंजलि का “कन्यादान” (समाज सेवी -योगाचार्य मीना सोंधी) द्वारा किया गया, सहयोगी समाजसेवी सुरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि 19 साल पहले अंजलि को यहां जीआरपी ने भर्ती किया था, आंवला के रेलवे स्टेशन पर 1 साल की उम्र में उसे कोई छोड़कर चला गया था, अंजलि ने अनाथालय में रहकर ही अपनी पढ़ाई पूरी की व बचपना व्यतीत किया और आज उसका विवाह हुआ है।

उन्होने बताया कि अभी गत 14 फरवरी को अनाथालय की ही एक और बिटिया सुष्मिता का भी विवाह -बरेली के हिमांशु के साथ संपन्न कराया गया। जिसका कन्यादान अनाथालय के (पूर्व प्रधान) हर्षवर्धन बिज ने किया था। अब इसी 2024 में ही अनाथालय की 4 और बालिग – बेटियों का भी “समाज सेवी” संस्थाओं के सहयोग से विवाह संपन्न कराया जाएगा। अंजलि के विवाह में समाज सेवी संस्था- सीता रसोई, राष्ट्र जागरण युवा संगठन, जीनियस वेलफेयर सोसाइटी का विशेष योगदान रहा। समाज सेवी प्रभात अग्रवाल, विजय बाटला, रमेश चंद्र अग्रवाल, सुरेंद्र अग्रवाल (जीनियस), बीनू सिंह -अशोक गोयल (अशोक फोम), मनोज पांडे ने कन्यादान में सहयोग करते हुए “वर बधू” को आशीर्वाद दिया, आर्य समाज अनाथालय बरेली के “प्रधान”- ओम आर्य -शशि भूषण अग्रवाल (पूर्व मंत्री) ने अंजलि के विवाह में सहयोग करने के लिए सभी दानदाताओं / समाजसेवी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया।

मानव सेवा क्लब ने आर्य समाज अनाथालय में अंजलि की शादी में उसकी गृहस्थी के लिए रोजमर्रा में काम आने वाला जरूरी सामान दिया। क्लब ने स्टील की अलमारी, बड़ा टीन का रज़ाई गद्दे रखने वाला बक्सा, मेज कुर्सी का सेट, कम्बल, साड़ियां, बर्तन इत्यादि वस्तुएं भेंट कीं। मानव सेवा क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने बताया कि उपरोक्त सामान के अलावा क्लब की ओर से कन्या अंजलि को 11000/- की राशि का एक चेक भी प्रदान किया गया है। उनके साथ मुकेश सक्सेना, प्रकाश सक्सेना, अरुणा सिन्हा, कल्पना सक्सेना, विजय कपूर, राजेश जिन्दल, इं. ए. एल.गुप्ता, ब्रजेश सक्सेना, उमेश गुप्ता, अखिलेश रायजादा, अजय कुमार, निर्भय सक्सेना, सुधीर मोहन, राजीव, सुनील शर्मा, गंगा राम पाल, इन्द्र देव त्रिवेदी, एस. सी.आर्या, अनिल सक्सेना, राजेश सक्सेना, विनय सक्सेना सहित कई लोग उपस्थित रहे।

इसके साथ ही एक और समाज सेवी संगठन राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की समस्त कार्यकारिणी ने विवाह संपन्न कराने में पूर्ण सहयोग किया और वर बधू को उपहार देकर नव विवाहित जीवन को सफल बनाने का वर वधु को एक दूसरे के प्रति प्रेम भाव से जीवन जीने को बांधित करते हुए आशीर्वाद दिया विवाह समारोह में आर्य समाज के पदाधिकारी एवं राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु जी, राजकीय महामंत्री नरेंद्र पाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सदस्य राम किशोर, के आर गुप्ता, रश्मि अग्रवाल, तरुणा कपूर, चित्रा गंगवार आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!