बरेली, 10 अप्रैल। श्री श्याम प्रभु गुणगान महोत्सव 13 अप्रैल को श्री त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री रामकथा स्थल पर मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में अहमदाबाद के नन्द किशोर शर्मा ‘नन्दू भैया जी’ श्री श्याम प्रभू खांटू वालों की महिमा का गुणगान करेंगे।
यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम के आयोजक श्री श्याम परिवार के पदाधिकारियों ने बताया कि महोत्सव का शुभारम्भ सांय आठ बजे इंवर्टिस विश्वविद्यालय के कुलपति उमेश गौतम दीप प्रज्ज्वलन करके करेंगे। कार्यक्रम में श्याम प्रभू का गुणगान के साथ श्री गणेश जी, श्री श्याम बाबा जी, श्री बाला जी महाराज का श्रंगार, श्री श्याम प्रभू खांटू वालों की अखण्ड ज्योति और छप्पन भोग मुख्य आकर्षण होंगे।