बरेली, 13 अप्रैल। बुधवार शाम से लेकर देर रात तक श्रीत्रिवटी नाथ मंदिर में भक्तगण श्याम प्रभु का गुणगान करते हुए झूूमते रहे। मौका था श्री श्याम परिवार द्वारा आयोजित 12वां श्री श्याम गुणगान महोत्सव। इस महोत्सव में भजन सम्राट नन्दू भैया ने अपने अनोखे अंदाज में गाये भजनों पर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
महोत्सव का शुभांरभ इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी के चांसलर उमेश गौतम ने किया। इसके बाद श्री गणेश पूजन के बाद श्रीखाटू श्याम का पूजन किया गया। भजन गायक राहुल जौहरी और कुक्की अरोरा ने गणोश वंदना की।
इसके बाद नंदू भैया ने श्याम प्रभु खाटू जी महाराज के भजनों से जो समां बांधा, कि लोग देर रात तक श्रीखाटू श्याम का पूजन और गुणगान करते रहे। नन्दू भैया ने ‘अम्बे हम तेरी संतान हैं क्या मांगू मैं क्या मांगू’, ‘कीर्तन की है रात’, ‘भरदे भरदे श्याम झोली भरदे’, ‘आपके चरणों में उमर कट जाए सारी’, ‘इतनी कृपा सांवरे बनाए रखना’, ‘ऐ बाबा तेरा शुक्रिया’, ‘ले गया दिल मुरलीवाला’ और ‘मेरी श्याम ने पकड़ी बांह’ समेत अन्य भजन प्रस्तुत किए।
अंत में जब ‘मेरे बाबा बड़े दिलदार रे’….गाया तो मैदान में मौजूद हर भक्त झूमने लगा। इसके बाद आरती कार्यक्रम का समापन हुआ। मंच और श्री श्याम बाबा समेत अन्य देवी देवताओं का अनुपम श्रृंगार प्रसिद्ध डकोरेटर संजय खेमका ने किया।
इस मौके पर श्याम बिहारी गोयल, रामअवतार, कृष्ण औरतार, मंगल चंद्र, प्रशान्त गोयल, रवि गुप्ता, क्षितिज अग्रवाल, मोनू झंवर, विक्की लाला, महेश जालान, राम खण्डेलवाल, राहुल जौहरी, सुमित अग्रवाल, नवीन गोयल, प्रवीन गोयल, कुक्की अरोरा, अंकित, दीपेश दयालु, विवेक मित्तल, संदीप गोयल, संदीप नकीपुरिया, गोपाल आदि विशेष रूप उपस्थित रहे।