बरेली, 20फरवरी। शहर के सबसे ज्यादा भीडभाड वाले क्षेत्र शहामतगंज के ऊपर फ्लाई ओवर बनने के काम को मंजूरी मिल गई है। मार्च के अंत में फ्लाई ओवर का काम शुरू हो जाएगा। व्यापारियाें की सहूलियत के लिए एक साथ तीन पिलर बनाने का काम होगा। शुक्रवार को मेयर और सेतु निगम के अधिकारियाें ने मिलकर व्यापारियों की समस्याएं सुनी और उसका हल बताया। हालांकि इस दौरान कुछ एक व्यापारी अभी भी संतुष्ट नहीं हैं वे शासन स्तर पर मिलने की बात कह रहे हैं।
शुक्रवार शाम को नगर निगम में हुई बैठक में व्यापारियों ने फ्लाई ओवर बनने से कई समस्याएं बताई। उन्हाेंने कहा कि उनका व्यापार चौपट हो जाएगा। मेयर और अधिकारियों ने समझाया कि व्यापार चौपट नहीं होगा बल्कि और विकसित होगा। उन्होंने लखनऊ के निशातगंज बाजार के ऊपर बने फ्लाई ओवर और लखीमपुर खीरी में बने फ्लाई ओवर का उदाहरण बताया। कहा कि इन दोनों ही जगह फ्लाई ओवर बनने से पहले इससे भी ज्यादा विरोध था। लेकिन आज व्यापार कई गुना अच्छा चल रहा है। फ्लाई ओवर बनने से व्यापारियो और आम जनता दोनो को फायदा है । इस पर कई व्यापारी मान गए हैं।
मेयर डॉ. आईएस तोमर ने बताया कि काम के दौरान रास्ता तो बंद रहेगा। साथ ही 10- 10 फुट की जगह छोड़ी जाएगी ताकि दुकानदाराें को दिक्कत न हो। एक साथ तीन पिलर बनेंगे और जब वह बन जाएंगे तो आगे वाले शुरू हाेंगे। मार्च के अंतिम सप्ताह से काम शुरू हो जाएगा। बैठक में दरगाह के मुतवल्ली अब्दुल वाजि खान ने शाहदाना वली कौमी एकता गेट बनाने की मांग भी रखी। इस पर मेयर ने कहा कि शहर में 100 से अधिक जगह गेट बनने हैं जो जल्द ही बनना शुरू हाेंगे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…