एसआईबी यानि विशेष अनुसंधान शाखा के ज्वाइंट कमिश्नर लालजीत यादव और रामकरन मौर्या की टीम गुरुवार को विकास खण्ड बहेड़ी के मोहम्मदपुर स्थित क्वालिटी विनियर फैक्ट्री पहुंची। यहां टीम ने फैक्ट्री संचालक से बहीखाते मांगे। गोलमोल जवाब मिलने पर टीम ने माल खरीद की बिल बुक, स्टॉक रजिस्टर, लेखा पुस्तकें दिखाने को कहा तो संचालक मौके पर इनमें से माल खरीद के संबंध में कोई भी साक्ष्य पेश नहीं कर पाया।
इस पर अधिकारियों ने अनियमितता को देखते हुए फैक्ट्री में मौजूद 40 लाख रुपये का माल सीज कर दिया। इसमें 3300 किलो पॉपलर और यूकेलिप्टस की लकड़ी और विनियर का स्टॉक शामिल है। इसके साथ ही शाखा ने फैक्ट्री से कई जरूरी दस्तावेज भी कब्जे में लिये हैं। इनकी जांच की जाएगी। आशंका है कि जांच में फैक्ट्री संचालक का बड़ा घोटाला सामने आ सकता है।
एसआइबी के ज्वाइंट कमिश्नर लालजीत यादव ने बताया कि व्यापारी के व्यापार स्थल की जाच जीएसटी रिटर्न में अनियमितता पाई जाने के कारण की गई है। व्यापारी द्वारा जांच के समय व्यापार स्थल पर पाया गया स्टॉक अधिकारियों को दर्ज करा दिया गया है। छापा मारने वालों में डिप्टी कमिश्नर नीरा श्रीवास्तव, लल्लन मौर्या, सहायक आयुक्त अभय कुमार, सचिन कुमार, नितिन कुमार वाजपेयी, राहुल मिश्रा शामिल रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…