बरेली, 9 अप्रैल। इनवर्टिस विश्वविद्यालय के वार्षिक आयोजन इन्वर्सिया में शनिवार को गायक मोहित चैहान के गीतों की धूम रही। मोहित के गीतों पर विद्यार्थियों ने जमकर मस्ती की। मोहित के साथ मोहित के साथ यहां मैजिकल मिस्टिीक बैण्ड ने अपनी प्रस्तुति दी।
विद्यार्थियों में मोहित को लेकर खास उत्साह देखने को मिला। जैसे ही गायक मोहित चैहान मंच पर पहुंचे स्टूेडेण्ट्स मोहित-मोहित चिल्लाने लगे। अपने नाम के शोर के बीच मोहित ने भीड़ से पूछा कि यह वही बरेली है जहां झुमका गिरा था।
इस संवाद के बाद शुरू गीत संगीत का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। मोहित के गीतों और बैण्ड की धूनों ने लोगों झूमने को मजबूर कर दिया। विद्यार्थियों ने खूब डान्स किया और मोहित के साथ गाने भी गाये। मिस्टीक बैण्ड ने केसरिया बालम की जोरदार परफार्मेन्स दी।
इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक आशुतोष कुमार, डॉ. के.के गौतम, चांसलर उमेश गौतम, कुलपति डॉ. जगदीश रॉय, अर्पण खस्तगीर, डॉ. आरके शुक्ला, डॉ. मनीष गु्प्ता, डॉ. पीपी सिंह, एलपी मिश्रा आदि मौजूद रहे।