Bareillylive : सीता रसोई द्वारा एक विशाल कपड़ा वितरण कैंप ग्राम जौहरपुर सीबीगंज में बड़े ठाकुरद्वारा मंदिर प्रांगण जो 9 बीघा में फैला हुआ है में लगाया गया, मंदिर 100 वर्ष से भी पुराना है वहां पर सीता रसोई ने ग्राम वासियों के सीधे घर पर जाकर कैंप लगाया जिसमें लगभग 9000 गर्म कपड़ा एवं 5000 कपड़ा सादा 25 रजाई एवं गद्दे और दो बोरी जूता चप्पल आदि निशुल्क बांटा गया सभी ग्रामवासी काफी प्रसन्नचित थे हर उम्र के स्त्री पुरुष बच्चे मुफ्त जाड़ों के गर्म व ठंडे कपड़े लेकर उनके चेहरे पर आभा एवं खुशी देखते ही बनती थी।

मीडिया प्रभारी हर्ष अग्रवाल ने बताया की सीता रसोई समय-समय पर इस तरह के कैंप आयोजित करती है और गरीब बस्तियों में जाकर शहर से काफी दूर जाकर भी वस्त्र वितरण कैंप आयोजित किए जाते हैं और इस समय सर्दी चल रही है तो सर्दी के मतलब के रजाई गद्दे स्वेटर ऊनी टोपी आदि का भी वितरण किया गया जिससे ग्रामवासी खासतौर से महिलाएं और बच्चे बेहद प्रसन्नचित थे। इस शुभ अवसर पर मंदिर के महंत श्री त्यागी जी एवं वाह के निवासी सोमपाल जी का विशेष सहयोग रहा।सीता रसोई के प्रमुख सेवादारों में रमेश चंद्र अग्रवाल, एडवोकेट प्रमोद मित्तल, विजय बाटला, नरेश भाटिया, सौरभ ढींगरा, राजीव कुमार, घनश्याम गुप्ता, रामस्वरूप एवं अनेक सेवादार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!