बरेली, 15 फरवरी। कैंट थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर जाट रेजीमेंट सेंटर के सामने मजार के पास रविवार सुबह गलत दिशा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर- ट्राली ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कार सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए और गंभीर रूप से घायल को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। हादसे के बाद ट्रैक्टर- ट्राली ड्राइवर अपने अन्य साथियों के साथ फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर- ट्राली को कब्जे में ले लिया है।
फरीदपुर निवासी लक्ष्मण पांच लोगों के साथ दिल्ली रिश्तेदारी में गया था। वहां से वापस आते समय सुबह पांच बजे जाट रेजीमेंट सेंटर के सामने मजार के पास गलत दिशा की ओर से आ रहे एक ट्रैक्टर उसकी कार में आ घुसा। जिससे कार में सवार लोगो को मामूली चोटे आई है जबकि लक्ष्मण गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
कैंट के नेशनल हाईवे पर जाट रेजीमेंट सेंटर के आस पास की रोड लंबे समय से जर्जर है और कुछ दूर बाद ही ब्रेकर बने होने के चलते लोग अपने वाहन गलत दिशा की ओर से निकालते है। जिसके चलते लोग गढ्डे बचाने को गलत साइड से निकलते हैं और सही दिशा में जा रहे वाहनों से अक्सर टटकरा जाते है।