Bareilly News

मुरादाबाद में डॉक्टरों पर पत्थर बरसाने के 5 आरोपियों समेत छह बंदी कोरोना पॉजिटिव

मुरादाबाद। मुरादाबाद में कोरोना वायरस से बचाने के लिए लोगों को क्वारंटाइन करने गये डॉक्टर्स की टीम पर हमला करने वाले पांच लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। मुरादाबाद जिला जेल में नवापुरा के 5 पत्थरबाजों समेत छह बंदियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया। जिला प्रशासन ने कोविद-19 पॉजिटिव मरीजों को जिला अस्पताल स्थित वार्ड में भर्ती करा दिया है। वहीं बंदियों के साथ क्वारंटाइन किए गए अन्य को मॉडर्न पब्लिक स्कूल स्थित अस्थाई जेल स्थानान्तरित किया जाएगा।

बता दें कि मुरादाबाद के नागफनी थाना क्षेत्र के नवाबपुरा इलाके में स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना वायरस की चपेट में आकर जान गंवाने वाले सरताज अली के करीबियों को क्वॉरंटाइन करने के लिए गई थी। इसी बीच डॉक्टरों और पुलिस पर पथराव किया गया था। पुलिस ने 7 महिलाओं समेत 17 लोगों को गिरफ्तार करके जेल दूसरे दिन भेजा था। सभी को जिला जेल में क्वॉरंटाइन किया गया था सभी की जांच भेजी गई थी।

जांच रिपोर्ट में मंगलवार सुबह नवाबपुरा के 5 पत्थरबाज महफूज अली, फहीम अहमद, सब्लू आजम, असद और दिल्ली निवासी कृष्णा कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जेल प्रशासन ने इसकी पुष्टि की। एएसपी दीपक भूकर ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए सभी बंदियों को जिला अस्पताल स्थित वार्ड में शिफ्ट कराया जा रहा है।

डॉक्टरों पर पत्थर फेंकने के आरोपी पर इनाम घोषित

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में डॉक्टरों और पुलिस पर पत्थर फेंकने के बवाल का मास्टर माइंड माना जा रहा कारोबारी डिल्लन अभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। इसे देखते हुए पुलिस ने उसके बारे में सूचना देने वाले को इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस का कहना है कि डिल्लन का कुनबा मोस्ट वांटेड हो गया है। सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा। पुलिस अधिकारियों के सीयूजी नंबर पर सीधे जानकारी दी जा सकती है। पुलिस सूचना देने वाले को सुरक्षा भी मुहैया कराएगी।

पुलिस के अनुसार नवाबपुरा बवाल में कारोबारी डिल्लन के कुनबे ने ही लोगों को भड़काया था। इसके बाद ही लोगों ने पुलिस और डाक्टरों की टीम पर पत्थरबाजी की थी। पूरा कुनबा पत्थरबाजी करते कैमरे में कैद पाया गया है। डिल्लन और उसके लड़के भीड़ की अगुवाई भी कर रहे थे और पत्थरबाजी भी। डिल्लन की पत्नी शमीम बेगम, बेटी शबनम को पुलिस मौके से गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। बेटा शानू उर्फ सलीम, नदीम उर्फ राजू और खुद डिल्लन अन्य बवालियों के साथ फरार है। वह लगातार पुलिस को चकमा दे रहा है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने जाल भी बिछाना शुरू कर दिया है।

एसएसपी अमित पाठक ने मोस्ट वांटेड डिल्लन के कुनबे के अलावा फरार अन्य बवालियों की सूचना देने वाले को उचित इनाम देने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि सूचना देने वाले का नाम और पता पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा। एसएसपी ने यह भी कहा कि बवालियों को पनाह देने वाले लोग भी संक्रमित हो सकते हैं। लिहाजा वह लोग अपनी व अपने परिवार की जान बचाने की खातिर भी सूचना दे सकते हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी।

vandna

Recent Posts

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago

नगर भ्रमण को निकले कर्म फल दाता भगवान श्री चित्रगुप्त, जगह जगह हुआ स्वागत

Bareillylive : भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा कल पूरे आन बान और शान…

5 days ago

खेल भावना की शपथ के साथ एकेटीयू की जोनल फेस्ट एसआरएमएस सीईटी में आरंभ

Bareillylive : श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ…

7 days ago

अब दर्द भी टेकेगा घुटने, पुलिस अस्पताल में फीजियोथेरेपी क्लीनिक का हुआ उद्घाटन

Bareillylive : जनहित एवं स्वास्थ्य सुधार के उद्देश्य से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा…

7 days ago

भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा रविवार को, जानिये क्या रहेगा रूट

Bareillylive : अखिल ब्रह्मांड के न्यायाधिपति भगवान श्री चित्रगुप्त जी की विशाल व भव्य शोभायात्रा…

1 week ago