Bareilly News

मुरादाबाद में डॉक्टरों पर पत्थर बरसाने के 5 आरोपियों समेत छह बंदी कोरोना पॉजिटिव

मुरादाबाद। मुरादाबाद में कोरोना वायरस से बचाने के लिए लोगों को क्वारंटाइन करने गये डॉक्टर्स की टीम पर हमला करने वाले पांच लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। मुरादाबाद जिला जेल में नवापुरा के 5 पत्थरबाजों समेत छह बंदियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया। जिला प्रशासन ने कोविद-19 पॉजिटिव मरीजों को जिला अस्पताल स्थित वार्ड में भर्ती करा दिया है। वहीं बंदियों के साथ क्वारंटाइन किए गए अन्य को मॉडर्न पब्लिक स्कूल स्थित अस्थाई जेल स्थानान्तरित किया जाएगा।

बता दें कि मुरादाबाद के नागफनी थाना क्षेत्र के नवाबपुरा इलाके में स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना वायरस की चपेट में आकर जान गंवाने वाले सरताज अली के करीबियों को क्वॉरंटाइन करने के लिए गई थी। इसी बीच डॉक्टरों और पुलिस पर पथराव किया गया था। पुलिस ने 7 महिलाओं समेत 17 लोगों को गिरफ्तार करके जेल दूसरे दिन भेजा था। सभी को जिला जेल में क्वॉरंटाइन किया गया था सभी की जांच भेजी गई थी।

जांच रिपोर्ट में मंगलवार सुबह नवाबपुरा के 5 पत्थरबाज महफूज अली, फहीम अहमद, सब्लू आजम, असद और दिल्ली निवासी कृष्णा कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जेल प्रशासन ने इसकी पुष्टि की। एएसपी दीपक भूकर ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए सभी बंदियों को जिला अस्पताल स्थित वार्ड में शिफ्ट कराया जा रहा है।

डॉक्टरों पर पत्थर फेंकने के आरोपी पर इनाम घोषित

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में डॉक्टरों और पुलिस पर पत्थर फेंकने के बवाल का मास्टर माइंड माना जा रहा कारोबारी डिल्लन अभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। इसे देखते हुए पुलिस ने उसके बारे में सूचना देने वाले को इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस का कहना है कि डिल्लन का कुनबा मोस्ट वांटेड हो गया है। सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा। पुलिस अधिकारियों के सीयूजी नंबर पर सीधे जानकारी दी जा सकती है। पुलिस सूचना देने वाले को सुरक्षा भी मुहैया कराएगी।

पुलिस के अनुसार नवाबपुरा बवाल में कारोबारी डिल्लन के कुनबे ने ही लोगों को भड़काया था। इसके बाद ही लोगों ने पुलिस और डाक्टरों की टीम पर पत्थरबाजी की थी। पूरा कुनबा पत्थरबाजी करते कैमरे में कैद पाया गया है। डिल्लन और उसके लड़के भीड़ की अगुवाई भी कर रहे थे और पत्थरबाजी भी। डिल्लन की पत्नी शमीम बेगम, बेटी शबनम को पुलिस मौके से गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। बेटा शानू उर्फ सलीम, नदीम उर्फ राजू और खुद डिल्लन अन्य बवालियों के साथ फरार है। वह लगातार पुलिस को चकमा दे रहा है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने जाल भी बिछाना शुरू कर दिया है।

एसएसपी अमित पाठक ने मोस्ट वांटेड डिल्लन के कुनबे के अलावा फरार अन्य बवालियों की सूचना देने वाले को उचित इनाम देने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि सूचना देने वाले का नाम और पता पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा। एसएसपी ने यह भी कहा कि बवालियों को पनाह देने वाले लोग भी संक्रमित हो सकते हैं। लिहाजा वह लोग अपनी व अपने परिवार की जान बचाने की खातिर भी सूचना दे सकते हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी।

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago