road accident

भमोरा (बरेली)। क्षेत्र में शुक्रवार को दो लोगों की मौत हो गयी। पहली दुर्घटना में एक मासूम की मौत ट्रक से कुचलकर हो गयी। दूसरे व्यक्ति इफको कर्मचारी था उसका शव बल्लिया दातागंज रोड के किनारे एक गडढे में मिला। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ग्राम बल्लिया निवासी राजाराम का पुत्र मोहलाल उर्फ मोनू पंजाब मे बेलदारी का काम कर परिवार का पालन पोषण करता है। पत्नी सुषमा अपने दो बच्चे अमन 6 बर्ष व प्रिया 3 बर्ष के साथ अपने सास-ससुर के पास रहती है। शुक्रवार दोपहर अमन बल्लिया-दातागंज रोड पर रामपुर कंकार जाने वाले रास्ते पर समोसा लेने गया था। उधर समरेर से सीमेन्ट उतार कर लौट रहे ट्रक ने रोड पार कर रहे अमन को कुचल डाला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक की स्पीड बहुत तेज थी। इस दुर्घटना में अमन की मौके पर ही मौत हो गयी।

सूचना पर घर में कोहराम मच गया। ग्रामीणो ने 100 डायल व थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस के देरी से पहुॅचने पर नाराज ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया। सूचना पर पहुॅचे एस.डी.एम आंवला के समझाने पर व ट्रक ड्राइवर की तत्काल गिरफतारी करवाने के बाद वह जाम खुलवा सके। इस दौरान दो घण्टे सड़क जाम रही। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

इफको कार्मचारी की संग्धिद हालत में मौत

दूसरी घटना में बल्लिया दातागंज रोड पर सुबह 6 बजे अज्ञात व्यक्ति के शव पडे होने की सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुॅची पुलिस को मृतक के पास से कार्ड मिला। उससे मृतक की शिनाख्त गांव भरताना निवासी चन्द्रपाल पुत्र सियाराम उम्र 50 बर्ष के रूप में हुई चन्द्रपाल इफको फैक्ट्री में परमानेन्ट कार्मचारी थे।

उसका शव रामपाल कटोरी देवी इण्टर कालेज के पास रोड किनारे गड्ढे में पडा था। पुलिस ने परिवार को सूचना दी। परिजनों के आने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। परिजनों ने बताया कि चन्द्रपाल बल्लिया कैसे पहुॅचे यह जानकारी नहीं है। वह इफको कैपस मे बने डीयर पार्क मे कार्यरत थे।

error: Content is protected !!