Bareillylive : विश्व हरेला महोत्सव परिवार द्वारा छठा विश्व हरेला महोत्सव आईएमए हाल में मनाया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ हरीश भट्ट ने बताया कि कार्यक्रम में सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन सांसद छत्रपाल गंगवार द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश अरुण कुमार, मुख्य वक्ता प्रांत संघचालक शशांक भाटिया, ब्लॉक प्रमुख भोजीपुरा योगेश पटेल, सेक्रेड हार्ट की प्रबंधक राधा सिंह, डॉ विमल भारद्वाज, डॉ विनोद पागरानी आदि का सानिध्य प्राप्त हुआ, साथ ही साथ बरेली गौरव सम्मान, वरिष्ठ नागरिक सम्मान, पर्यावरण एवं समाज सेवा के क्षेत्र में अतुल्य योगदान के लिए विश्व हरेला महोत्सव परिवार समिति द्वारा चयनित उपजा अध्यक्ष पवन सक्सेना, रक्तदान के क्षेत्र में पंकज भट्ट जी, वनाधिकारी बरेली हरीश मेहता जी, डॉ विकास वर्मा आदि को सम्मानित किया।
कार्यक्रम सचिव डॉ मनोज कांडपाल के अनुसार शाम 4:00 बजे पर्यावरण संरक्षण के तहत रैली का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ सीडीओ जग प्रवेश जी द्वारा किया गया। शाम साढे चार बजे से उत्तराखंड संस्कृति दर्शन के तहत रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए इस दौरान एप्रन और पोस्टर प्रतियोगिता की प्रदर्शनी भी लगाई गई। महोत्सव को सफल बनाने मे कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ हरीश भट्ट, कोषाध्यक्ष के सी पांडे, संरक्षक रमेश चंद्र पंत, गिरीश चंद पांडे, जे एस पाटनी, अजय भट्ट, डीएस धनिक, बीडी जोशी, मोहन चन्द्र पाठक, प्रकाश पाठक, अमित पंत, उमेश तिवारी, ब्रिजेश मिश्रा, डॉ अनिल बिष्ट, गोपाल सिंह महरा, प्रमोद पंत, डॉ सौरभ वर्मा, मोहन सिंह बिष्ट, डॉ आनंद मोहन तिवारी, के सी शाह, भुवन चंद्र जोशी, जीत सिंह अधिकारी, जी डी अमोला, एसएस बिष्ट, तथा महिला प्रकोष्ठ की तरफ से आशा कांडपाल, मनशा मिश्रा, डॉ रीतू कांडपाल, मीनाक्षी गोस्वामी, रितु मेहता, बबली भट्ट, कमला भट्ट आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती आशा कांडपाल, श्रीमती मनसा मिश्रा और डॉ ज्योति पांडे द्वारा किया गया।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…