बरेली : योग एवं मॉर्निंग वॉकर क्लब द्वारा आज बुधवार को मॉडल टाउन स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में आयोजित एक कार्यक्रम में उत्कृष्ट समाजिक कार्यों के लिए एसके अरोरा एवं प्रतिमा विरमानी को सम्मानित किया गया। साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा, समाजसेवी गुरविंदर सिंह और ग्रुप एडमिन अनुराग खट्टर ने दोनों को माल्यार्पण एवं सरोपा भेंट कर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सुरेश बाबू मिश्रा ने कहा कि एसके अरोरा में संगठन करने की अद्भुत क्षमता है। वह समाजसेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। प्रतिमा विरमानी ने योग के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है। इसलिए दोनो को सम्मानित कर हम गर्व का अनुभव कर रहे हैं।
पंजाबी सभा के प्रदेश संयोजक मनोज अरोरा ने एसके अरोरा एवं प्रतिभा विरमानी को पंजाबी समाज का गौरव बताया। उन्होँने कहा कि इन दोनों का सम्मान पूरे पंजाबी समाज का सम्मान है। अनुराग खट्टर ने दोनों के सम्मान में एक कविता प्रस्तुत की।
कार्यक्रम का संचालन गुरविंदर सिंह ने किया। क्लब के वरिष्ठ सदस्य अंगद कोहली ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में राजू वीर, पिंकी कपूर, विक्की नामधारी, विनोद भाटिया, संजीव भाटिया, सचिन, गुलशन गुलाटी, अंगद कोहली, एके जैन, हरबंश सिंह, जोगेंद्र सिंह कोचर, ओमप्रकाश अरोड़ा, सुनील अरोड़ा, अनिल पाहवा, रवि वर्मा, राजबंट सिं ,श्रीराम अरोड़ा, जितेंद्र कौर, सुमन गुलाटी, रंजना आहूजा, रानी बक्शी,श्रुति खट्टर, सोनिया गुलाटी आदि उपस्थित रहे।