कॉलोनी में मिला महिला का कंकालबरेली। सिविल लाइंस क्षेत्र की पीडब्ल्यूडी ऑफिसर्स कॉलोनी में एक महिला का कंकाल मिलने से सनसनी फैल गयी। मामला ऑफिसर्स कॉलोनी का होने के चलते आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और कंकाल को कब्जे में ले लिया। कंकाल कालोनी में स्थित एक खण्डहर में मिला है।

सिविल लाइंस में ऑफिसर्स कॉलोनी में बड़ा सा खंडहर है। खंडहर में महिला का कंकाल मिलने की सूचना से कॉलोनी में खलबली फैल गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई ।

कंकाल के पास मिली पासबुक

सूचना पर सीओ प्रथम कुलदीप कुमार, इंस्पेक्टर कोतवाली गीतेश कपिल वहां पहुंचे। महिला के शव को कब्जे में लिया गया है। शव के पास से पासबुक और कुछ सामान भी बरामद हुआ है। पुलिस का कहना है की महिला घुमंतू थी। कंकाल होने की वजह से उसकी पहचान नहीं हो पा रही है।

error: Content is protected !!