नई दिल्ली। स्कोडा ऑटो इंडिया (Skoda Auto India) अपनी एसयूवी कार Skoda kushaq को जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2020 में इसका Vision IN कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया था जबकि पिछले महीने इसके नाम पर से पर्दा हटाया था। इस एसयूवी कार का 95 हिस्सा हिस्सा भारत में बनेगा। हालांकि कंपनी ने अभी इसकी कीमत पर से पर्दा नहीं हटाया है लेकिन करीब-करीब मेक इन इंडिया होने की वजह से इसके दाम काफी किफायती होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को लेकर जो बात सबसे खास है, वह है इसका नाम। दरअसल इसका नाम Kushaq संस्कृत से लिया गया है, जो एक राजा या सम्राट को दर्शाता है।
यह कार भारतीय बाजार में पांच कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगी। इनमें कैंडी व्हाइट, ब्रिलियंट सिल्वर, कार्बन स्टील, हनी ऑरेंज और टोमेटो रेड शामिल हैं।
फीचर्स : Skoda Kushaq की लंबाई 4,221 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,760 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,612 मिलीमीटर है। इस सेगमेंट में यह एकलौती ऐसी कार है, जिसमें सबसे ज्यादा 2,651 मिलीमीटर का व्हीलबेस दिया गया है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 188 मिलीमीटर है। कंपनी अपनी इस नई एसयूवी को दो पेट्रोल इंजन के साथ भारत में लॉन्च करेगी। इनमें, 1.0 लीटर,3-सिलिंडर TSI और 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर TSI इंजन शामिल हैं। इसका 1.0 लीटर का 3-सिलिंडर वाला TSI इंजन 113 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा। वहीं, इसका 1.5-लीटर का 4-सिलिंडर वाला TSI इंजन 147 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा। दोनों ही इंजन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। वहीं, 1.0 लीटर, TSI इंजन में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 1.5-लीटर TSI इंजन में 7-स्पीड DSG का विकल्प मिलेगा।