उन्होंने राजनेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों, एडवोकेट, समाजसेवी, बुद्धिजीवियों आदि से अपेक्षा की कि जन मानस के आपसी झगडे आपस में मिल बैठकर हल कराने के बारे में सोचे। इससे न्यायालय में मुकदमें होना बहुत कम हो जायेंगे। पहले घरेलू विवाद घर-परिवार व रिस्तेदारों के साथ बैठकर निपटा लिये जाते थे। आज फैमिली विवाद बढ़े हैं और न्यायालय तक आ रहे हैं इस पर सोचे कि यह घर में ही हल हो और कोर्ट, कचहरी के चक्कर न लगाना पडे।
प्रशासनिक न्यायाधीश ने कहा कि ‘प्रिवेंशन इज वेटर देन क्योर’। उन्होंने कहा कि एडवोकेट इसमें बडी भूमिका निभा सकतें हैं उनके पास घरेलू छोटे-मोटे झगडे के लोग आये तो उन्हें आपस में समझा कर हल करने की सलाह देें और निपटवा सकतें हैं। प्रशासनिक कार्य पद्धति में अच्छी पारदर्शिता भी विवादों को कम करने में सहायक है। राष्ट्रीय लोक अदालत का दिन महत्वपूर्ण है। अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराकर इसे सफल बनाये।
जनपद न्यायाधीश राजा राम सरोज ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर अध्यक्ष वार एशोसियेशन धनश्याम शर्मा ने भी विचार व्यक्त किये। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रामबाबू यादव ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी राघवेन्द्र विक्रम सिंह, नोडल अधिकारी सै0 सरवर हुसैन रिजवी, सी.जी.एम. कुसुमलता राठौर, सिविल जज सीनियर डिवीजन शक्ति सिंह, उप क्षेत्रीय प्रबन्धक, बडौदा बैंक भरत अग्रवाल, एल.डी.एम. ओ.पी. बडेरा सहित अन्य न्यायाधीशगण, प्रशासनिक अधिकारीगण, वादकारी, विभिन्न बैंकों, बीमा कम्पनियों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। उद्घाटन समारोह के बाद वादो के निस्तारण की कार्यवाही शुरू हो गई। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय के अतिरिक्त दूरस्थ न्यायालयों, बहेड़ी, आंवला, नवाबगंज, फरीदपुर व मीरगंज में भी सम्पन्न हुआ।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…