Categories: Bareilly NewsNews

स्मार्ट सिटी का सच : कूडे़ के ढेर, उठती दुर्गन्ध और परेशान लोग

 

बरेली, 8 अक्टूबर। कहने को अपना बरेली स्मार्ट सिटी बनने की दौड़ में बहुत आगे दिखायी पड़ता है। नगर निगम ने भी बरेली के स्मार्ट सिटी घोषित होने पर घर-घर जाकर कूड़ा उठाने के लिए सफाई कर्मियों की तैनाती की बात की थी। योजना शुरू भी हुई लेकिन विभिन्न कालोनियों में कूड़ा लेने के लिए नियमित रूप से सफाई कर्मचारी नहीं पहुंच रहे हैं। गलियों और मोहल्लों की तो बात छोडि़ये मुख्य मार्गों पर भी जगह-जगह कूड़े के ढेर स्थायी रूप से लगे दिखायी दे रहे हैं। लोग परेशान हैं लेकिन उनकी सुनवाई कहीं नहीं हो रही है। निगम कर्मियों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कूड़े का ढेर किसी मकान के किनारे लगा हो या किसी विद्यालय के पास। बरेली लाइव संवाददाता ने गुरूवार को प्रेमनगर क्षेत्र में मुख्य मार्गों पर घूमकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। आप भी देखिये हालात-

स्थान:- नैनीताल रोड स्थित बड़ौदा ग्रामीण बैंक शाखा के पास
कुहाड़ापीर नैनीताल रोड पर बडौदा ग्रामीण बैंक पास के पास कूड़ा सड़क पर पड़ा हुआ सड़ रहा है। यहां पर ना तो कूडादान है ना ही कूडा उठाने बाला, डलाव बन गयी है सड़क।

लोहा व्यापारी विष्णु प्रसाद का आरोप है कि बीते तीन महीनों से देख रहे हैं कि यहां कूड़ा स्थायी रूप से जमा होता जा रहा है। तीन महीने पहले उठा था तब इसे किसी ने घूमकर भी नही देखा। किसी के ना होने पर रिक्शा बाक्स वाले कालोनी से कूडा लाकर यही डाल देते है।
ग्रिल शटर विक्रेता रतनदीप सिंह ने भी विष्णु प्रसाद का समर्थन करते हुए बताया कि करीब तीन महीने पहले मंत्री आजम खां आये थे, तब यहा की सफाई हुई थी तब से आज तक यहा पर कोई भी कूड़ा हटाने नहीं आया। बदबू से परेशान होकर एकबार मैंने मजदूर करके इसे हटवाया लेकिन सुबह जब देखा तो फिर कूडे़ का ढेर जमा मिला। कई बार शिकायत भी की लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा

स्थान:- पीलीभीत रोड पर केडीईएम इण्टर कालेज के पास
यहां भी आसपास के लोग और दुकानदार अपना कूड़ा बिजली के खम्भे के पास ही डालते हैं। लोगों का आरोप है कि कई बार कहने के बावजूद नगर निगम ने यहां न तो बड़ा कूड़ादान रखा और न ही कर्मचारियों को तैनात किया। हालात ये हैं कि यहां के लोग बदबू और सड़ांध के बीच जीने को मजबूर हैं।

फर्नीचर विक्रेता शाहिद खां कहते हैं कि भाई बहुत बुरा हाल है। कहीं कोई सुनने वाला नहीं है। कहने को तो केन्द्रीय मंत्री भी पास में ही रहते हैं लेकिन नतीजा शून्य। सफाई कर्मी आते-जाते दिखते हैं तो उनसे कूड़ा उठाने को कहा जाता है लेकिन रिक्शे वाले बड़ी गाडि़यों वाले पर और टैªैक्टर आदि वाले रिक्शे वाले की जिम्मेदारी बताकर चला जाता है। इस टालमटोल में कूड़ा यहीं पड़ा रहकर सड़ांध फैलाता रहता है। कभी-कभी हम दुकानदार लोग चंदा करके उठवा देते हैं, लेकिन फिर जमा हो जाता है।
यहीं मिस्त्री अशरफ खां का भी यही कहना है कि चाहे नालियां चोक हों या फिर कूड़ा बजबजाता रहे कोई सफाई कर्मचारी ध्यान नहीं देता।

स्थान:-सुर्खा स्थित प्यारे लाल मेमोरियल पब्लिक स्कूल
यहां सड़क का कोना पूरी तरह डलाव बन गया है। हालांकि पास में ही प्यारे लाल मेमोरियल जूनियर हाईस्कूल है। छोटे-छोटे बच्चे इसी रास्ते से स्कूल जाते हैं। सफाई न होने से उन्हें इसी कूड़े के ढेर से उठ रही दुर्गन्ध को झेलते हुए गुजरना पड़ता है। कोई नाक पर हाथ रखता है तो कोई रूमाल से बदबू को नाक तक पहुंचने से रोकता है। इस सबके बावजूद सवाल यही है क्या इन बच्चों के सेहत पर असर नहीं पड़ता है।

शहर में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। साथ ही जगह-जगह कूड़े के ढेर भी। ऐसे में नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग का सफाई पर ध्यान नहीं देना स्मार्ट सिटी के लिए चिंता का सबब है।

नोट:-यदि आपके घर, मोहल्ला या कालोेनी के पास इस तरह कूड़े के ढेर लगे हैं तो आप हमें अपने क्षेत्र के फोटो, वीडियो ईमेल या व्हाट्सअप कर सकते हैं। हमारा ईमेल है-info@bareillylive.com हमारा व्हाट्सएप नम्बर है-7309317415

bareillylive

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

3 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

17 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

17 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

17 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

19 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

19 hours ago