नगर निगम
मेयर उमेश गौतम से मिलने नगर निगम पहुंचे तुलाशेर पुर के लोग।

बरेली। कहने को अपना शहर ‘बरेली स्मार्ट सिटी’ बनने जा रहा है। लेकिन इस स्मार्ट सिटी के लोग नाली और खड़ंजे तक को तरस रहे है। उन्हें मोहल्ले में सड़क निर्माण के लिए आन्दोलन को मजबूर होना पड़ रहा है। स्मार्ट सिटी बरेली के तुलाशेरपुर क्षेत्र के निवासी कालोनी में दलदल से इस कदर परेशान हैं। आज इन लोगों ने कालोनी में सड़क निर्माण के लिए मेयर उमेश गौतम से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। लेकिन मेयर से आश्वासन तक नहीं मिला तो इन लोगों ने कल मंगलवार से क्षेत्र में ही अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।

तुलाशेर पुर के लोगों ने यह मांग जनता की आवाज नाम के संगठन बैनर तले उठायी है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी जगपाल सिंह यादव की अगुवाई में ये लोग आज सोमवार को सुबह नगर निगम पहुंचे। वहां मेयर डॉ. उमेश गौतम से मिले और उन्हें अपनी समस्या बतायी।

मेयर से नहीं मिल सकी सही उम्मीद

जनता की आवाज़ संगठन के प्रदेश कानूनी सलाहकार अवनीश सिंह गुर्जर ने बताया कि तुलाशेर पुर के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। क्षेत्र में अभी तक सड़कें नहीं बनायी गयी हैं। जबकि नगर निगम सारे टैक्स वसूलता है। इलाका निचला होने से बारिश के दिनों में हालात और बदतर हो जाते हैं। इसमें सड़क और जलनिकास की समुचित व्यवस्था न होने से इलाके में दलदल सी स्थिति हो जाती है। कई बार इस बारे में मांग की गयी। आज मेयर उमेश गौतम को स्थिति से अवगत कराते हुए ज्ञापन भी सौंपा लेकिन नतीजा कुछ नहीं। गुर्जर ने बताया कि आज भी कोई विशेष उम्मीद भरा आश्वासन तक नहीं मिला। ऐसे में संगठन और क्षेत्रीय लोगों ने निर्णय किया है कि संजयनगर तुलाशेरपुर चौराहे पर कल 25 सितम्बर से अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। जो कि सड़क का निर्माण होने तक जारी रहेगा।

चलाया था हस्ताक्षर अभियान

इससे पूर्व तुलाशेरपुर के निवासियों ने इसी सड़क निर्माण की मांग को लेकर तीन दिन एक हस्ताक्षर अभियान चलाया। इसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने हस्ताक्षर करके सड़क निर्माण की मांग की।

ये रहे मौजूद

आज ज्ञापन देने वालों में जगपाल सिंह यादव, अवनीश सिंह, पुष्पेन्द्र माहेश्वरी, रामकिशन कश्यप, विनय ओबराय, जद्दू सिंह गुर्जर, संजीव सिंह, लालता प्रसाद, अश्वनी, गुड्डू, सुरेश सिंह, बागेश सिंग, अनिल कुमार कठेरिया, वीरेश सिंह, जगपाल सिंह भाटी, टिंकू शर्मा, हरीशंकर शर्मा आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!