Bareillylive : 2027 के चुनावी लक्ष्य को भेदने को सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर पी.डी.ए पंचायतों के जरिये पिछड़े – दलित और कमजोर वर्ग के बीच जाकर सपा की नीतियों का प्रचार – प्रसार करने की मुहिम प्रदेश भर में पार्टी संगठन और नेताओं द्वारा निरंतर ज़ारी है। आज इसी कड़ी में शहर विधानसभा क्षेत्र के शास्त्री नगर जोन में अशरफ़ खाँ छावनी के अम्बेडकर पार्क के निकट होली चौक पर जोन प्रभारी एवं सपा पार्षद दल नेता गौरव सक्सेना द्वारा पी. डी. ए पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में पी. डी. ए समाज के लोग जुटे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी ने भाजपा पर जमकर हमला बोला तथा भाजपा को सत्ता वादी और संविधान विरोधी बताया। इस कड़ी में उन्होंने कहा देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार है ये लोग सबका साथ विकास का खोखला दावा करती है लेकिन सच तो यह है यह लोग देश में नफरतों की खेती कर देश की गंगा जमुनी तहजीब को धूमिल कर रहें हैं। विकास के सबाल पर यह लोग आपको हिंदू – मुस्लिम में उलझा देतें हैं। इस सरकार के एजेंडे में बेरोजगारी – महंगाई कम करने और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का कोई फार्मूला नहीं है। इनके पास देश को बताने के लिए केवल झूठे बयानों का पिटारा है, फर्जी आंकड़े हैं। संविधान और लोकतान्त्रिक व्यवस्था को यह लोग नहीं मानते, विपक्षी नेताओं की छवि ख़राब करने के लिए इन्होंने व्हाट्सप्प यूनिवर्सिटी बना रखी है जिसके जरिये यह लोग शोशल मीडिया प्लेटफार्म पर गलत जानकारियां प्रसारित कराते हैं। यह लोग देश के संविधान को बदलना चाहते हैं और आरक्षण को समाप्त करना चाहते हैं, इनके इस एजेंडे को जनता भली भाँती जान चुकी है और पी. डी. ए के रूप में एक जुट होकर 2027 में परिवर्तन लायेगी।

कार्यक्रम आयोजक जोन प्रभारी, पार्षद दल नेता गौरव सक्सेना ने कहा भाजपा सरकार में दलित – पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्ग पर बहुत अत्याचार हो रहा है। हम लोग विकास में पिछड़ते जा रहें। उन्होंने कहा चूंकि मैं पार्षद हूँ तो मैं बात नगर निगम से जुड़े मुद्दों पर ही करूँगा, स्मार्ट सिटी के नाम विकास एक फर्जी मॉडल तैयार किया जा रहा जिसके तहत वार्डो की मूलभूत समस्यायों को दरकिनार कर पहले से विकसित वार्डो को सजाया संवारा जा रहा है और मलिन बस्तीयां विकास की राह तांक रही है इन बस्तियों को साफ़ पीने का पानी, मजबूत सड़को की आवश्यकता है और इसके लिए सपा पार्षद दल हर लड़ाई लड़ने को कमर कस चुका है अब जनता के हक़ के अगर सड़को पर उतरना पड़ेगा तो उससे भी पीछे नहीं हटेंगे। इस अवसर पर आयोजक जोन प्रभारी गौरव सक्सेना नेता पार्षद दल के बुलावे पर महानगर उपाध्यक्ष एवं शहर विधानसभा प्रभारी शेर सिंह गंगवार, महानगर सचिव हरिओम प्रजापति, नाजिम कुरैशी, डॉक्टर चाँद, रेहान अंसारी तथा सेक्टर प्रभारी छात्र सभा महानगर अध्यक्ष विक्रांत सिंह पाल, वार्ड अध्यक्ष राजेश कुमार, मुकेश यादव, श्यामलाल बौद्ध, जितेन्द्र सागर, तेजराम बौद्ध, गुलाब सिंह, अर्जुन, अशोक कुमार, महेंद्र पाल, फईम खान, केदार लाल, आकाश सागर, सुरेश चंद्र गौतम, बबलू मोर्य, सुरेश शर्मा, रामसेवक, रामवती, कामिनी, गुड़िया, अनीता, महेश, राकेश कुमार, लक्ष्मी देवी, बाबूलाल, किशोर, सतीश जौहरी, कृष्ण कुमार, नीटू कश्यप, कपिल कुमार, राघव गुप्ता, अनिल रस्तोगी, रेशु आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!