Smart City Project, DM bareilly, Rifle Club building,स्मार्ट सिटी, राइफल क्लब ,

बरेली @BareillyLive. जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने शुक्रवार को नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स एवं सिटी मजिस्ट्रेट रेनू सिंह के साथ राइफल शूटिंग क्लब के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। राइफल शूटिंग क्लब के भवन का निर्माण स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत किया जा रहा है। निर्माणाधीन भवन में 10 मीटर, 25 मीटर, 50 मीटर का इन्डोर शूटिंग रेंज पूर्णतः कवर्ड एरिया में बनाया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त भवन में कैफेटेरिया, लाइब्रेरी, म्यूजियम तथा प्रतियोगिताओं में आने वाले खिलाड़ियों ठहरने की व्यवस्था आदि का भी निर्माण किया जा रहा है। नगर आयुक्त ने बताया कि राइफल शूटिंग क्लब में उपयोग होने वाले उपकरणों की भी व्यवस्था की जायेगी।

जिलाधिकारी ने समस्त शूटिंग रेंज का निरीक्षण किया तथा राइफल शूटिंग क्लब के निर्माणाधीन भवन के कार्य में प्रयोग होने वाली सामग्री की गुणवत्ता को देखा। खराब प्रदर्शित होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार, राइफल क्लब के वरिष्ठ कोच-संरक्षक आदेश कुमार दीक्षित, क्लब के आजीवन सदस्य केबी त्रिपाठी सहित कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

By vandna

error: Content is protected !!