Bareillylive : एसआरएमएस इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज में सोमवार (12 फरवरी 24) को ‘‘स्मार्टफोन” वितरित किए गए। संस्थान के चेयरमैन देवमूर्ति जी, पैरामेडिकल कालेज की प्रिंसिपल डा. जसप्रीत कौर, मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डा. एमएस बुटोला, ट्रस्ट सलाहकार इंजीनियर सुभाष मेहरा ने पैरामेडिकल बैचलर कोर्स के फाइनल ईयर के छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन प्रदान किए। इस दौरान इंस्टीट्यूट के अंतिम वर्ष के 103 छात्रों को स्मार्टफोन दिए गए। संस्थान के चेयरमैन देवमूर्ति जी ने सभी छात्र-छात्राओं को मेहनत व लगन से पढ़ाई करने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम में पैरामेडिकल नोडल अधिकारी एवं सभी संकाय सदस्यों, कर्मचारियों और छात्रों ने भाग लिया। स्मार्टफोन का वितरण प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत मुफ्त टैबलेट स्मार्टफोन योजना 2022- 2023 के तहत किया गया।

error: Content is protected !!