निर्भय सक्सेना, बरेली : साहित्यकार व सुभाष नगर स्थित गुरुनानक खालसा इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रमेश चंद्र शर्मा विकट अब हमारे बीच नहीं हैं। कल बुधवार को उनका निधन हुआ और आज उनका पार्थिव शरीर अग्नि को समर्पित किया गया। उनके चाहने वालों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। विकट जी बरेली-मुरादाबाद मंडल से 1972 एवं 1978 में यानि दो बार शिक्षक विधायक चुने गये। उन्होंने लगभग पांच दशक तक उत्तर प्रदेश के शिक्षकों के दिलों पर राज किया, उनकी हर समस्या को विधानपरिषद में उठाया। हर दिल अजीज विकट जी ने शिक्षक समाज को ऊंचाइयों पर ले जाने का काम किया। उत्तर प्रदेश के निजी कॉलेजों में काम करने वाले शिक्षकों को सरकारी सुविधाएं दिलाने का कार्य विकट जी के नेतृत्व में ही हुआ था।
रमेश विकट को पार्क रोड, लखनऊ में दैनिक आज कार्यालय के सामने सरकारी मकान मिला था। मैं 1980 में बरेली में दैनिक आज का ब्यूरो प्रमुख था। जब भी लखनऊ जाता, रमेश विकट जी के आवास पर ही रुकता था। उन्हीं के आवास पर पत्रकारों की महफिल जमती थी। विकट जी पत्रकारों में काफी लोकप्रिय थे। राधेश्याम कथावाचक के भी प्रिय रहे। राधेश्याम जी की बदायूं रोड स्थित बगिया में वह आर्य समाज अनाथालय के प्रबंधक रहे। चंद्र नारायण सक्सेना एडवोकेट ऊर्फ भ्राता जी के साथ वह नियमित रूप से बगिया में जाते थे।
विकट जी एक अच्छे वक्ता के साथ ही कविता लेखन भी करते थे। उन्होंने मां रेणुका पुस्तक भी लिखी। चंद्र नारायण सक्सेना के साथ उन्होंने आर्य समाज के मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में भी प्रवचन दिया जिसका विवरण मैंने अपने द्वारा संपादित पुस्तक“कलम बरेली की” में भी दिया है। उनके पुत्र विनीत शर्मा अब रेलवे में है। इससे पूर्व वह दैनिक जागरण में भी रहे।
🙏🙏 शिक्षक राजनीति एवं साहित्य के क्षेत्र में बरेली के साहित्यकार श्री रमेश विकट जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा । पत्रकारिता के दौरान कई बार उनका साक्षात्कार लेने का सुअवसर मिला । बाद में कई साहित्यिक आयोजनों में उनकी रचनाएं भी सुनीं । उनके निधन की सूचना से शोकाकुल हूं । परमपिता परमेश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। ॐ शांति शांति शांति ।
डॉ मनोज रस्तोगी
8,जीलाल स्ट्रीट
मुरादाबाद 244001
उत्तर प्रदेश, भारत
मोबाइल फोन 9456687822
Sahityikmoradabad.blogspot.com