भमोर (बरेली)। भमोरा थाना क्षेत्र में बल्लिया-चाडपुर मार्ग पर पुलिस ने एक तस्कर को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से साढ़े आठ किलो डोडा बरामद हुआ।
चौकी प्रभारी बल्लिया विश्वदेव यादव ने बताया कि मंगलवार रात गश्त के दौरान बल्लिया-चाडपुर रोड पर दो लोग पैदल जाते हुए दिखे जो पुलिस की गाड़ी को देख भागने लगे। पुलिस ने पीछा किशन लाल पुत्र हुकिमी लाल निवासी बल्लिया को दबोच लिया। किशन लाल ने अपने फरार हो गए साथी का नाम राजवीर पुत्र ओमकार निवासी बल्लिया बताया है। किशान लाल के पास से साढ़े आठ किलो डोडा बरामद हुआ। अदालत के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया।
धार्मिक पोस्ट पर आपत्तिजनक टिप्पणी से भड़के ग्रामीण
भमोरा (बरेली)। धार्मिक पोस्ट पर आपत्तिजनक टिप्पणी से भड़के भाजपाइयों और विश्व हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने इसकी शिकायत चाडपुर चौकी पुलिस से की। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर वे भड़क गए और एसपीआरए को मामले की जानकारी दी। एसपीआरए ने चौकी पहुंचकर मामले की जानकारी ली और कार्रवाई का आश्वासन दिया। साथ ही चौकी प्रभारी को मामले की जांच के आदेश दिए।
रविवार को एक धार्मिक पोस्ट पर अभद्र टिप्पणी किए जाने पर सनसनी फैल गई। विश्व हिन्दू महासभा के नवनीत चौहान, विकास ठाकुर और भाजपा नेता संजीव पाठक, विजेन्द्र शर्मा आदि ने चौकी प्रभारी चाडपुर से इसकी शिकायत की। इस पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर वे बुधवार को सुबह फिर चौकी पहुंचे और मामले की जानकारी एसपीआरए संसार सिह को दी। सूचना पर पहुंचे एसपीआरए ने तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने चौकी पुलिस को तत्तकाल आरोपी को गिरफ्तार करने को कहा जो घर पर नहीं मिला। इस पर पुलिस ने उसके भाई को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। ग्रामीणों ने चौकी इंजार्च चाडपुर पर शिकायतकर्ता के साथ अभद्र व्यवाहार करने की भी शिकायत की।