बरेली। बरेली के समाजसेवी रजनीश सक्सेना को जयपुर में 2019 का ’यूथ वर्ल्ड इंडियन आइकॉन अवार्ड प्रदान किया गया। यह पुरस्कार यूथ वर्ल्ड न्यूज़ एंड सोशल समूह द्वारा जयपुर में राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स भैरों सिंह शेखावत स्मृति सभागार में ’यूथ इंडियन आइकॉन अवॉर्ड समारोह के दौरान दिया गया। समारोह का आयोजन यूथ वर्ल्ड न्यूज समूह के संस्थापक भैरव सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में किया गया था।
रजनीश सक्सेना बीते लगभग दो दशकों से बरेली में श्रीगंगा, गौ, बेटी, पर्यावरण बचाओ-देश बचाओ अभियान को संचालित कर रहे हैं। वह माँ गंगा बचाओ वेलफेयर सोसायटी समेत अनेक सामाजिक संस्थाओं के संस्थापक एवं अनेक अन्य संस्थाओं में विभिन्न पदों पर हैं। समारोह में मुख्य अतिथि ए.सी.पी.(सीआईडी) जयपुर अक्षय कुमार मीणा रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी राजकंवर राठौड़ ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रख्यात साहित्यकार पूनम माटिया, ललिता संजीव महरवाल, वरिष्ठ उद्योगपति अशोक सिंह शक्तावत, गजेन्द्र सिंह राजपुरोहित रहे। इन सभी संयुक्त रूप से रजनीश को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया। साथ ही गोल्ड मेडल एवं जयपुरी माला पहनाकर सम्मान किया। समारोह में उपस्थिति लोगों को रजनीश ने श्री गंगा,गौ, बेटी, पर्यावरण बचाओ-देश बचाओ, के प्रति जागरूक किया।
रजनीश सक्सेना की इस उपलब्धि पर बरेली के महापौर उमेश गौतम, शहर विधायक डॉ.अरुण कुमार, सी.एल. शर्मा, अनुपम कपूर, डॉ. महेंद्र सिंह बासु, डॉ.सत्येन्द्र सिंह, डॉ. विनोद पागरानी, डॉ. प्रमेन्द्र माहेश्वरी समेत अनेक गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…