बरेली। किसी ने इण्टर की एक छात्रा की फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर उसे सैक्स वर्कर बता दिया गया। पीड़ित छात्रा ने आज एसएसपी से शिकायत कर दोषी पर कार्रवाई की मांग की है।
भोजीपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली छात्रा आज एसएसपी से शिकायत करने पहुंची। उसने बताया कि वह एक साधारण फोन का इस्तेमाल करती है। उसका फेसबुक पर कोई एकाउण्ट नहीं है और न ही वह इण्टरनेट का उपयोग करती है। किसी ने उसके नाम से फेसबुक आईडी बना डाली। इतना ही उसे उस आईडी में सेक्स वर्कर बता डाला।
पीड़िता ने बताया कि उसे भी इसकी सूचना उसकी मित्र ने दी। सहेली ने फेसबुक पर उसके सैक्स वर्कर के रूप में देखा तो वह तुरन्त छात्रा के पास पहुंची और फर्जी फेसबुक व आडीडी और उसमें दर्ज गलत विवरण के संबंध में बताया। तब छात्रा के होश उड़ गये। पीड़िता ने एसएसपी से शिकयत करते हुए फर्जी आर्डडी बनाने और उस पर गलत विवरण डालने वाले पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।