बरेली। इनर व्हील क्लब बरेली सेंट्रल के तत्वावधान में आयोजित तीज कार्यक्रम में स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन, ईद-उल-अजहा और श्रीकृष्ण जन्मष्टमी मनाने का भी आनंद लिया गया। इस अवसर पर कहा गया कि तीज-त्योहार चेतना जगाकर हमारे जीवन को सही दिशा में प्रवत्त करते हैं। त्योहार प्रेम, एकता और समानता की शिक्षा देते हैं।

इस अवसर पर क्लब की सदस्याओं ने सावन और देशभक्ति के गीत गाये और सावन के झूले का आनंद लिया। तीज़ से संबंधित तमबोला भी खेल गया जिसके प्रथभागियों को विभिन्न तरह के उपहार दिए गए । अनीता, रमनदीप, रजनी और किरन आनंद के नृत्य ने सब का मन जीत लिया। सोनी टंडन को तीज़ क्वीन जबकि रजनी को ईद क्वीन चुना गया। कार्यक्रम के आयोजन की व्यवस्ता मुक्ता ने संभाली।   

इस अवसर पर क्लब की प्रेसिडेंट गुनजीत ,संगीता कटरू, ज्योति, रेनू आनंद, आरती, वंदना, निम्मी, सरला, सोनी, आशु, दिपाली, रूही आदि मौजूद थीं।

error: Content is protected !!