बरेली। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के विकास खंड स्तरीय एक दिवसीय अनावासीय परिचयात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम बैच को गुरुवार को प्रशिक्षण दिया गया। पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रायोजित एवं राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत पंचायती राज विभाग द्वारा भोजीपुरा विकास खंड के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री विधायक बहोरन लाल मौर्य ने दीप प्रज्वलित कर किया।
विधायक मौर्य ने केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी उन्होंने कहा कि गांधी जी का सपना साकार होगा गांव आत्मनिर्भर और सशक्त बनेंगे। एनआईआरडी के राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर ने आय के स्रोत पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि आज हमारे आसपास जल, जंगल, जमीन, जानवर और जन के द्वारा आय के कौन-कौन से स्रोत हो सकते हैं जिनसे पंचायत की आय में बढ़ोत्तरी हो सकती। उन्होंने सतत् विकास लक्ष्य वर्ष 2030 तक 16 बिंदुओं पर चर्चा करते हुए लक्ष्य तक पहुंचने का संदेश दिया।
तोमर ने पंचायत राज व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए प्रशिक्षण के उद्देश को बताया और कहां कि वह दिन दूर नहीं जब ग्रामीणों की सहायता से गांव में विकास की गंगा बहेगी। तोमर ने मॉडल पंचायत पर फिल्म दिखाकर प्रधानों को जागरूक किया। ग्राम सभा और ग्राम पंचायत की बैठक एवं समितियों की जानकारी चर्चा फिल्म आदि के द्वारा दी।
प्रशिक्षक धनंजय सक्सेना तथा मुकेश चंद्र ममगाई ने विभिन्न विषयों की जानकारी दी। प्रशिक्षकों द्वारा खेल एवं फिल्म के माध्यम से विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए प्रशिक्षण दिया गया। प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत विकास योजना के निर्माण के पांच चरण, स्वास्थ्य एवं पोषण कार्यक्रम में पंचायत की भागीदारी, केंद्रीय एवं राज्य वित्त आयोग की जानकारी के साथ-साथ पंचायत पुरस्कारों, स्वच्छ भारत मिशन, ग्राम स्वराज की जानकारी खेल और फिल्म दिखा कर दी गई।
खंड विकास अधिकारी अतुल यादव ने मुख्य अतिथि विधायक माननीय बहोरन लाल मौर्य का स्वागत किया और पंचायत राज व्यवस्था पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर एडीओ पंचायत नरेंद्र कुमार गुप्ता ने प्रशिक्षण के सफल संचालन के लिए मास्टर प्रशिक्षकों की सराहना करते हुए प्रदेश एवं केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा ग्राम पंचायत को दिए जाने वाले पुरस्कारों पर भी चर्चा हुई। स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक जगदीश चंद्र पंत तथा जिला परियोजना प्रबंधक आरजीएसए अरुण कुमार यादव ने अपने विषय की जानकारी दी।
प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा नामित नोडल अधिकारी जिला गन्ना अधिकारी पीएन सिंह ने आकस्मिक निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर वरिष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक जेएस भदौरिया भी उपस्थित रहे। जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि विकास खंड भोजीपुरा के द्वितीय बैच को 24 सितंबर को प्रातः 10 बजे से साय 5 बजे तक विकास खंड के सभागार में प्रशिक्षण दिया जाएगा।