भाजपा उम्मीदवारों के प्रचार के लिए यहां आई उमा भारती ने एक निजी होटल में हुई प्रेस कांफ्रेंस मेें कहा कि राज्य के चुनाव में कानून व्यवस्था सबसे बड़ा मुद्दा है। कानून व्यवस्था बुरी होने का सबसे ज्यादा असर महिलाओं पर ही पड़ता है। महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ने से उनका घरों से निकलना दूभर हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा सरकार का विकास सिर्फ प्रचार तक ही सीमित है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे दिनों के नारे के बारे में बात करने पर उन्होंने कहा कि जनधन और उज्ज्वला जैसी योजनाओं से करोड़ो गरीब परिवारों के अच्छे दिन आ गए हैं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी को लेकर भले ही विरोधी दल दुष्प्रचार के जरिये जनता को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आम लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कालेधन की उत्पत्ति पर अंकुश लगने का लाभ तो देर सवेर गरीबों को ही मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि नोटबंदी का सबसे बड़ा फायदा तो नक्सलवाद और आतंकवाद पर अंकुश लगने का हुआ है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत विश्व की अगुवाई करेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बारे में रेनकोट पहन कर नहाने के दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि यह तो एक कटाक्ष भर था। मनमोहन के समय में कितने घोटाले हुए यह सभी जानते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेसी नेता प्रधानमंत्री को हिटलर और मुसोलिनी भी कह चुके हैं। मामूली कटाक्ष बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की सोच ‘सामंती’ है।
इस अवसर पर उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह राठौर और महानगर अध्यक्ष उमेश कठेरिया मौजूद रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…