महज मौकापरस्त सियासी गठजोड़ है सपा-कांग्रेस का साथ : उमा भारती

बरेली। केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने कहा कि कांग्रेस सपा गठबंधन सिर्फ एक मौकापरस्त सियासी गठजोड़ हैै। राज्य की जनता तो सपा के कुशासन और ध्वस्त कानून व्यवस्था से त्रस्त होकर पहले ही परिवर्तन का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में लोकसभा चुनाव की तरह भाजपा को प्रचण्ड बहुमत मिलेगा। राज्य में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने पर लोगों को सुरक्षा और सुशासन का एहसास कराया जाएगा। महिलाएं भी अपने को हर जगह सुरक्षित महसूस करेंगी।

भाजपा उम्मीदवारों के प्रचार के लिए यहां आई उमा भारती ने एक निजी होटल में हुई प्रेस कांफ्रेंस मेें कहा कि राज्य के चुनाव में कानून व्यवस्था सबसे बड़ा मुद्दा है। कानून व्यवस्था बुरी होने का सबसे ज्यादा असर महिलाओं पर ही पड़ता है। महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ने से उनका घरों से निकलना दूभर हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा सरकार का विकास सिर्फ प्रचार तक ही सीमित है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे दिनों के नारे के बारे में बात करने पर उन्होंने कहा कि जनधन और उज्ज्वला जैसी योजनाओं से करोड़ो गरीब परिवारों के अच्छे दिन आ गए हैं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी को लेकर भले ही विरोधी दल दुष्प्रचार के जरिये जनता को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आम लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कालेधन की उत्पत्ति पर अंकुश लगने का लाभ तो देर सवेर गरीबों को ही मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि नोटबंदी का सबसे बड़ा फायदा तो नक्सलवाद और आतंकवाद पर अंकुश लगने का हुआ है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत विश्व की अगुवाई करेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बारे में रेनकोट पहन कर नहाने के दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि यह तो एक कटाक्ष भर था। मनमोहन के समय में कितने घोटाले हुए यह सभी जानते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेसी नेता प्रधानमंत्री को हिटलर और मुसोलिनी भी कह चुके हैं। मामूली कटाक्ष बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की सोच ‘सामंती’ है।

इस अवसर पर उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह राठौर और महानगर अध्यक्ष उमेश कठेरिया मौजूद रहे।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago