बरेली। किसान यात्रा निकालने के लिए उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बहेड़ी जा रहे समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अगम मौर्य व उनके समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सभी को भोजीपुरा थाने में बनाई गई अस्थायी जेल भेज दिया गया।
सपा के जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार सोमवार को पूरे उत्तर प्रदेश में किसान यात्रा निकाली जानी थी। इसी कड़ी में बरेली में जिलाध्यक्ष अगम मौर्य के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र से यात्रा की शुरुआत होनी थी। इसके मद्देनजर रविवार की रात से ही बरेली के सभी वरिष्ठ सपा नेताओं के घरों पर पुलिस ने पहरा बढ़ा दिया। सोमवार को प्रातःकाल जब अगम मौर्य अपनी टीम के साथ बहेड़ी जाने के लिए निकल रहे थे तो सीओ के नेतृत्व में तीन थानों की पुलिस ने उन्हें उनके घर पर ही रोकने का प्रयास किया मगर अगम मौर्य ने बहेड़ी जाने के लिए निकल पड़े। बैरियर से पहले ही पुलिस द्वारा रोके जाने पर अगम मौर्य समेत सभी सपा नेता वहीं धरने पर बैठ गए। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर भोजीपुरा थाना स्थित अस्थाई जेल पर भेज दिया।
गिरफ्तारी देने वाले में जिलाध्यक्ष अगम मौर्य, शुभलेश यादव, पुरुषोत्तम गंगवार, रविंदर यादव, आदेश यादव, मयंक शुक्ला, मोंटी भूपेंद्र कुर्मी, गौरव जयसवाल, मनोहर सिंह पटेल, हरीश, कमल साहू, भारती चौहान, गजेंद्र कुर्मी, संजय, आदेश सिंह, डॉ मनोज मौर्य, डॉ अमन मौर्य, गिरिराज किशोर, प्रदीप पटेल, नरेश शांतनु सिरोही, कुलदीप पटेल, गजेंद्र कुर्मी, दीपक पटेल, अमानत अली, आदेश गंगवार, भुवनेश यादव, शिव सिंह यादव, उषा यादव, सीमा श्रीवास्तव, मनोहर सिंह यादव, सतवीर यादव, अनमोल तिवारी, जोगेंद्र पटेल, राधा सोमवंशी शामिल थे।