shubhlesh yadav samajwadi partyबरेली। बहेड़ी पुलिस द्वारा समाजवादी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज व उत्पीड़न की शिकायत बहेड़ी के सलीक कातिब व दर्जनों कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिले व घटना पर गहरा रोष प्रकट किया।

जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए श्री यादव ने बताया कि सपा कार्यकर्ताओं का किसी भी प्रकार का जुल्म व दवाब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। अगर पार्टी के किसी भी नेता व कार्यकर्ता पर पुलिस द्वार सत्ता के दवाब में यदि कोई अत्याचार किया जाता है तो सपा आन्दोलन कर जवाब देगी। इस पर कार्यवाहक एसएसपी ने आश्वासन दिया कि दोषियों के विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाई की जायेगी। उन्होंने जांच सीओ प्रथम को सौंपा जांच के उपरान्त बहेड़ी पुलिस के विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही का भरोसा दिया।

शुभलेश यादव ने कहा है कि यदिएक सप्ताह में उचित कार्यवाही नहीं हुई तो बहेड़ी में समाजवादी पार्टी आन्दोलन करने को मध्य होगी। रोष प्रकट करने वालों में सैयद हैदर अली, प्रमोद यादव, पीड़ित सलीक कातिब, गुरूप्रसाद काले, वैभव गंगवारी, अरुण यादव, नरेन्द्र राणा, गुड्डू यादव, गौरव यादव, हरेन्द्र कन्नौजिया, नासिर रजा खां, ओमवीर सिंह ठाकुर आदि प्रमुख थे।

error: Content is protected !!