Bareillylive : समाजवादी पार्टी के ज़िला व महानगर संगठन की महत्वपूर्ण मासिक बैठक पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन ज़िला कोषाध्यक्ष अशोक यादव के द्वारा किया गया। बैठक में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष महिला सभा स्मिता यादव का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। बैठक में नये वोट बनवाने, जिले में किसी भी अप्रिय घटना की संगठन को अबिलम्ब सूचना देनें, भाजपा सरकार में कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न की जानकारी व अनुशासन को लेकर बैठक में चर्चा की गई। वहीं राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार दिनाँक 09 अक्टूबर को मान्यवर कांशीराम जी की पुण्यतिथि, 10 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी के संस्थापक श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव “नेता जी” की पुण्यतिथि, 11 अक्टूबर को लोकनायक जय प्रकाश नारायण जी की जयंती तथा 12 अक्टूबर को समाजवादी पुरोधा डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जी की पुण्यतिथि पर आयोजनों को लेकर रुपरेखा बनाई गई।बैठक में बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहें।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने पदाधिकारी गणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी बहुत गंभीरता के साथ पार्टी मजबूत करने में जुटे हुए हैं ऐसे में हम लोगों को भी पार्टी की मज़बूती के लिए जी जान से जुट जाना चाहिए इसके लिए सबसे पहले हमें अनुशासन में रहकर सक्रिय होना होगा, उन्होंने कहा अब निष्क्रिय पदाधिकारी या तो अपनी आदतें बदल लें और सक्रिय हो जाएं या फ़िर स्वतः पद मुक्त होकर किसी काम करने वाले कर्मठ कार्यकर्ता को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करें। उन्होंने कहा कि जिले में किसी तरह की कोई भी अप्रिय घटना की जानकारी संगठन को अवश्य दें तथा किसी भी कार्यकर्ता पर भाजपा के इशारे पर कोई ज्यादिति बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
इसी कड़ी में महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी ने कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए हमें अपना बूथ मज़बूत करना होगा अभी नए वोट बनाएं जा रहें हैं सभी लोग अपने – अपने बूथों पर नए वोट बनवाएं तथा अपने वोटों को अवश्य चैक कर लें क्योंकि भाजपा हमारे वोट बैंक को षड्यंत्र के तहत कटवाने में लगी है।
बैठक के दौरान पूर्व महानगर अध्यक्ष कदीर अहमद, पूर्व महानगर अध्यक्ष प्रो. ज़ाहिद शहर विधानसभा से प्रत्याशी रहें राजेश अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष इंजिनियर अगम मौर्या, अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजिनियर अनीस अहमद, मनोहर पटेल ने प्रमुख रूप से विचार रखें। कार्यक्रम में ज़िला उपाध्यक्ष रविन्द्र यादव, महानगर महासचिव पंडित दीपक शर्मा, ज़िला कोषाध्यक्ष अशोक यादव, उपाध्यक्ष गण दिनेश यादव, मो. तारिक़ लिटिल, गोविन्द सैनी, राजेश मौर्या तथा चौधरी विजेंद्र यादव, मो. खालिद खां व भारती चौहान, सुरेन्द्र सोनकर, सूरज यादव, जितेंद्र मुंडे, सचिव गणों में ब्रजेश श्रीवास्तव, मोहित सक्सेना, संजय वर्मा, विशाल कश्यप, नाजिम कुरैशी, संजीव कश्यप, महेन्द्र राजपूत, राशिद गाजी, अमित गिहार, सनी मिर्जा, अनुज आंनद, हरीओम प्रजापति, बाबर अली तथा अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष असलम खाँ, अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष श्याम वीर यादव व महानगर अध्यक्ष खलीक उर रहमान, शिक्षक सभा के महानगर अध्यक्ष के. पी राठौर, पार्षद मो. आरिफ़ कुरैशी, अब्दुल कयूम खां मुन्ना, गुल बशर अंसारी, यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष एज़ाज़ अहमद व महानगर अध्यक्ष सचिन आनंद, युवजन सभा के जिलाध्यक्ष डॉ. मोहित भारद्वाज, रामवीर दिवाकर, विधानसभा अध्यक्ष गणों में कैंट से रोहित राजपूत, बिथरी से रमेश यादव, फरीदपुर से बलराम यादव, मीरगंज से सुरेश गंगवार,अख़लाक़ अहमद, अब्दुल्ला अख़लाक़ आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें। महिला मोर्चा में महिला सभा की जिलाध्यक्ष स्मिता यादव के साथ सुनीता यादव, हेमा बत्रा, ममता सागर, संगीता चंद्रा, ग़ज़ल अंसारी, निशा खान आदि बड़ी संख्या में महिला पदाधिकारी भी बैठक में मौजूद रहीं।
सम्भल। सम्भल में कोर्ट के आदेश पर शाही जामा मस्जिद का सर्वे करने सर्वेक्षण दल…
Bareillylive : 21वीं वाहिनी एनसीसी बरेली के तत्वाधान में एनसीसी डे के उपलक्ष में शुक्रवार…
Bareillylive : जिले के कैंट थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में एक महिला की…
BareillyLive : विगत कई वर्षों के बाद एक बार पुनः श्री श्याम सहारा सेवा समिति,…
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…