धर्मपाल को इलाज की जरूरत, आँवला पालिकाध्यक्ष को भेजेंगे जेल : शुभलेश

आँवला। यहां बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में समाजवादी पार्टी के नेता केन्द्र और प्रदेश सरकार पर जमकर बरसे। कार्यकर्ताओं से आपसी मतभेत भुलाकर 2019 में समाजवादी पार्टी को प्रदेश में भारी बहुमत से जिताने की अपील की। सम्मेलने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सपा के जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव ने तो प्रदेश के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह को इलाज की सलाह दे डाली। इतना ही नहीं उन्होंने अपने सरकार आने पर आंवला पालिकाध्यक्ष को जेल भिजवाने का ऐलान भी कर दिया।

समाजवादी पार्टी का बूथ स्तरीय सम्मेलन यहां बेगम वाली मस्जिद के मैदान में आयोजित किया गया था। इस एक दिवसीय वूथ स्तरीय सम्मेलन में मौजूद सपा नेताओं पूर्व मंत्री अतारउर्ररहमान, आबिद खान, अगम मौर्य, शिवचरन कश्यप व शहजिल इस्लाम एवं भारती चौहान ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। इन लोगों ने केन्द्र और प्रदेश सरकार की महंगाई, बेरोजगारी, पेट्रोल डीजल पर बढ़े दाम, गन्ना किसानों पर हुए लाठीचार्ज, पेंशन योजनाओं को बंद किए जाने और प्रदेश की बदहाल कानूनी व्यवस्था एवं फर्जी एन्काउण्टर पर जमकर घेरा।

सपा नेताओं ने प्रदेश व केन्द्र सरकार को पूरी तरह से नाकाम बताते हुए मंदिर के पुजारी के हाथ में प्रदेश की कमान देने की बात कही। वक्ताओं ने सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह द्वारा लखनऊ में पुलिस द्वारा किए गए विवेक तिवारी एन्काउंटर व क्षेत्र में फैले बुखार पर दिए गए हस्यासपद ब्यानों की निंदा की। सम्मेलन के उपरान्त बाद में प्रेसवार्ता में सपा जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव ने विभिन्न सवालों के बड़ी ही बेबाकी से जबाब दिए।

आंवला चेयरमैन के भ्रष्टाचारों की होगी जांच-भेजेंगे जेल

नगर पालिका आंवला द्वारा क्षेत्र में लगाए गए टोल टैक्स पर शुभलेश यादव ने कहा कि आंवला पालिका के चेयरमैन संजीव सक्सेना द्वारा पालिका क्षेत्र में जो टोल टैक्स के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है, वह पूर्णतया अवैधानिक है। पालिका को चाहिए था कि वह पहले इसका प्रस्ताव बोर्ड की बैठक में लाते तथा प्रस्ताव पास होने के बाद सवैंधानिक तरीके से इसको लागू किया जाता। आज उनके संरक्षण में ठेकेदार और भाजपा के लोगों द्वारा डण्डे के बल पर जो टैक्स वसूला जा रहा है उससे जनता में भारी रोष है। जनता उचित समय का इंतजार कर रही है। सपा की सरकार आने पर पालिका चेयरमैन के घोटालों की जांच कराई जाएगी। इनके भ्रष्टाचारों को उजागर कर इन्हें जेल भेजा जाएगा।

क्षेत्र के सिंचाई मंत्री द्वारा एन्काउण्टर व क्षेत्र में फैले बुखार पर श्री यादव ने कहा कि आदरणीय धर्मपाल सिंह के द्वारा पिछले कुछ समय से दिए जा रहे ब्यान हस्यासपद व गैर जिम्मेदाराना हैं। क्षेत्र बुखार से तप रहा है। बुखार से हो रही मौतों के आंकड़े कम करके पेश किए जा रहे हैं। मंत्रीजी को चाहिए कि वह पीडितों के घर जाते उन्हें सांत्वना देते, संवेदनाएं व्यक्त करते पर वह सत्ता के नशे में चूर होकर एन्काउंटर, बेराजगारों व बुखार से पीडित लोगों पर अनाप-शनाप ब्यान दे रहे है। प्रदेश के मुख्यमंत्री को चाहिए कि वह उनका किसी अच्छे चिकित्सक से इलाज कराएं।

मोदी को संयुक्त राष्ट्र द्वारा दिए गए चैपियंस आफ द अर्थ अवार्ड पर श्री यादव ने कहा कि हिन्दुस्तान के जो स्वभाविक मित्र देश थे। सरकार की गलत नीतियों के चलते वह हमसे दूर हो गए। अमेरिका कभी भी भारत का मित्र देश नहीं रहा उसने चाइना पर हमला करने के उद्देश्य से पहले पाकिस्तान का इस्तेमाल किया। अब वह ऐसे पुरस्कार देकर अपना उल्लू सीधा करना चाहता है। पिछले 54 महिनों में केन्द्र की सरकार पूरी तरह से नाकाम रही समाजवादी पार्टी का विकास देखना है तो गजियाबाद से वलिया तक चलें जाएं। हमने सडक निर्माण, ओबरब्रिज, पेशन योजनाओं, इंटरनेशनल लेविल का स्टेडियम समाजवादी एम्बूलेंस व 100 नम्बर जैसी सुविधांए दी है।

2019 के लोकसभा चुनावों को लेकर श्रीयादव ने कहा कि अभी पिछले दिनो हुए उपचुनावों में हुई सपा की जीत से सपाई पूरे उत्साह के साथ जुट गए है। जिस प्रकार हांडी के एक चावल से यह पता चल जाता है कि चावल पकें है अथवा नहीं ऐसे ही उपचुनावों के नतीजे बता रहे है हम प्रदेश की सभी 80 सीटों पर विजई हेगें।

यह रहे मौजूद

कार्यक्रम में प्रमोद यादव एडवोकेट, डा. इन्द्रपाल सिंह, पूर्व चेयरमैन आबिद अली, नवी आलम, विजेन्द्र सिंह यादव, रमेश गुप्ता, धर्मपाल सिंह, लक्ष्मण प्रसाद फौजी, मशकूर खान, चौधरी रामबहादुर सिंह यादव, आदि मौजूद रहे संचालन विधानसभा प्रभारी डा. इन्द्रपाल सिंह ने किया यहां पर हजारो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सपा में दिखी गुटबाजी

वूथ स्तर के इस सम्मेलन में जहां एक ओर कुंवर सर्वराज सिंह, व उनके सुपुत्र सिद्धराज सिंह, पूर्व विधायक महिपाल सिंह, वीरपाल सिंह यादव व पूर्व मंत्री भगवत शरण व उनके समर्थकां की गैर मौजूदगी चर्चा का विषय रहीं वहीं गुटबाजी भी दिखी।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago