बरेली। समाजवादी पार्टी (सपा) के झण्डावरदार रहे डॉ. अनिल शर्मा ने अंततः आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का झण्डा थाम लिया। उन्होंने गुरुवार को भाजपा की सदस्यता औपचारिक रूप से ग्रहण कर ली। बता दें कि वह कई बार सपा हाईकमान से टिकट मांग चुके थे। बार-बार टिकट मिलने और कटने के क्षुब्ध होकर उन्होंने पिछले दिनों सपा से इस्तीफा दे दिया था।
आज भाजपा मेयर प्रत्याशी उमेश गौतम की उपस्थिति और उनके समर्थन में अनिल शर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त की कि अब वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करेंगे। दावा किया कि बरेली में मेयर भाजपा के उमेश गौतम ही बनेंगे।
उमेश गौतम को जिताने का संकल्प
सपा के सच्चे सिपाहियों में गिने जाने वाले डा. अनिल शर्मा अब भाजपा के लिए प्रचार करेंगे। उन्होंने भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बीएल वर्मा की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण करने के बाद उमेश गौतम को जिताने का संकल्प लिया।
गौरतलब है कि सपा ने तीन बार अनिल शर्मा का टिकट काट दिया था। इससे आहत होकर उन्होंने समाजवादी पार्टी छोड़ने का ऐलान किया था। पिछले मेयर चुनाव में टिकट कटने के साथ ही उनके और निवर्तमान मेयर के बीच सम्बंधों में तल्खी आ गयी थी।
अपने साथ इन्हें भी लाये अनिल
अनिल शर्मा के साथ भूपेन्द्र मिश्रा, ध्रुव चतुर्वेदी, अर्पित गोयल, गोपेश अग्रवाल, अजयराज शर्मा, शलभ शर्मा, विनोद जोशी समेत दर्जनों सपाईओं ने भाजपा का का कमल थाम लिया। इस अवसर पर भाजपा मेयर प्रत्याशी उमेश गौतम, गुलशन आनन्द, उमेश कठेरिया, यतिन भाटिया, शिव प्रताप रिंकू, आदेश प्रताप आदि समेत अनेक भाजपा नेता मौजूद रहे।