सुभाष नगर में अतिक्रमण हटाने गये इंस्पेक्टर का गिरेबान पकड़ा, वर्दी फाड़ी

बरेली। सुभाषनगर रोड में गुरुद्वारा रोड पर अतिक्रमण हटाने के दौरान बवाल हो गया। कब्जे हटाने पर सपा नेता राजा सेठी, उनके बेटे समेत अनेक लोगों ने विरोध किया। पुलिस बीच में आई तो भीड़ हमलावर हो गई। इसी बीच सपा नेता के बेटे ने इंस्पेक्टर का गिरेबान पकड़ लिया, हाथापाई कर उनकी वर्दी फाड़ दी। इंस्पेक्टर पर हमला होते ही पुलिस कर्मियों ने तत्काल मोर्चा संभाला और हमलावर को पकड़कर कोतवाली भेज दिया। कोतवाली में सपा नेता और उनके बेटे पर विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया गया।

घटनाक्रम के अनसार बुधवार दोपहर को नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाने सुभाषनगर पहुंची। उसने पुलिया से अतिक्रमण हटाना शुरू किया। इसके बाद खन्ना बिल्डिंग के आगे खोखे हटाये गये। वहां रेलवे की जमीन होने के कारण लोगों ने विरोध किया। विरोध को दरकिनार करते हुए टीम मुख्य बाजार पहुंची।

यहां सड़क किनारे नाली पर बने स्लैब तोड़ने शुरू किये। यहीं सपा नेता राजा सेठी का डिपार्टमेण्टल स्टोर है। गुरुद्वारे के पास सड़क पर करीब 15 फिट ऊपर सपा नेता हरजीत सिंह सेठी उर्फ राजा सेठी ने गेंट्री बना रखी थी। टीम ने उसे तोड़ने के लिए जेसीबी लगाई तो सपा नेता, उनके बेटों समेत अन्य लोगों ने विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। मेयर और नगर आयुक्त को फोन लगाये गये। करीब एक घंटे तक हंगामा होता रहा मगर कोई नतीजा नहीं निकाला।

इंस्पेक्टर का गिरेबान पकड़कर फाड़ दी वर्दी

हंगामा बढ़ता गया तो सुभाष नगर इंस्पेक्टर कृष्णा मुरारी ने सपा नेता व उनके बेटे को रोकना चाहा। इतने में सपा नेता राजा सेठी, उनका बेट नमनदीप सिंह हमलावर हो गया। नमनदीप इंस्पेक्टर से भिड़ गया। उनका गिरेबान पकड़ लिया। हाथापाई की जिसमें इंस्पेक्टर की वर्दी फट गई।

पुलिस पर हमला होते ही फोर्स हरकत में आई और आरोपी नमनदीप सिंह को पकड़कर पीटा। मारपीट होने पर लोगों में भगदड़ मच गई। इंस्पेक्टर की वर्दी फाड़ने वाले नमनदीप को पुलिसकर्मी पकड़कर कोतवाली ले आये। वहां राजा सेठी और नमनदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

हरजीत सिंह उर्फ राजा सेठी  का कहना है कि  बोर्ड करीब 15 फिट ऊंचाई पर है। इससे रास्ता रुकने पर ही हटाने के आदेश हैं। आठ महीने पहले खुद नगर निगम कर्मचारियों ने परमीशन की एप्लीकेशन लिखवाई थी। अब जब मैं सपा में आ गया हूं तो कार्रवाई की जा रही है।

सपा जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव ने नगर निगम पर तानाशाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि नगर निगम पूरी तरह तानाशाही व मनमानी पर उतर आया है। जानबूझकर विपक्षी दलों के लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। जो लोग उनकी कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं उनके खिलाफ झूठे मुकदमे लिखवाये जा रहे हैं।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago