सपा नेता पर जानलेवा हमला, पूर्व चेयरमैन BJP नेता सहित छह नामजद

बरेली। समाजवादी पार्टी के मीरगंज विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष सुरेश गंगवार पर सशस्त्र लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने सपा नेता को बोलेरो से खींचकर कई वार किये, फिर दौड़ाकर का पीटा। गंभीर हालत में सुरेश को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सुरेश के परिजनों ने पूर्व चेयरमैन और भाजपा नेता नरेंद्र गंगवार सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

सुरेश गंगवार मोहल्ला शेखूपुरा में रहते हैं। शनिवार दोपहर पूर्व विधायक सुल्तान बेग सुरेश की बीमार मां को देखने उनके घर पहुंचे थे। पूर्व विधायक के जाने के बाद सुरेश गंगवार, अपने साथी हेमप्रकाश शर्मा के साथ बोलेरो से जा रहे थे। रास्ते में खड़े डनलप को लेकर उनकी वेदप्रकाश से कहासुनी हो गई। आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने सपा नेता को गाड़ी से खींचकर धारदार हथियार से सिर और पीठ पर कई वार किए। सपा नेता जान बचाकर भागे तो लाठी मार कर हाथ तोड़ दिया। इस दौरान सपा नेता के साथी गाड़ी में बैठे रहे और मौके से भाग गए।

जानकारी होते ही परिजन मौके पर पहुंचे। घायल सपा नेता को लेकर थाना मीरगंज आये। वहां से सीएचसी ले जाया गया। हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सपा नेता के पुत्र विशाल ने थाने में वेद प्रकाश, पप्पू, ओमपाल गंगवार, पूर्व चेयरमैन नरेंद्र गंगवार, हुके और वीरेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी वेदप्रकाश और घायल सपा नेता मौसेरे भाई हैं। वहीं ओमपाल गंगवार भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष हैं। थाना पुलिस के अनुसार आरोपियों की गिरफ्तार को टीमें बनाई गई हैं।

इस बीच सूचना सपा जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव समेत अनेक सपा नेता सुरेश को देखने जिला अस्पताल पहुंच गये। वहां शुभलेश यादव ने कहा कि यदि दोषियों के विरुद्ध गिरफ्तारी नही हुई तो समाजवादी पार्टी मीरगंज थाने का घेराव करेगी। कहा कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और उन्हें खुली छूट मिली हुई है। बताया कि घटना की सूचना उत्तर प्रदेश हाईकमान को दे दी गई है।

सुरेश को देखने जाने वाले वालों में महानगर अध्यक्ष कदीर अहमद जिला महासचिव प्रमोद बिष्ट जिला प्रवक्ता हैदर अली, जिला कोषाध्यक्ष गुरु प्रसाद काले, समाजवादी छात्र सभा के पूर्व अध्यक्ष सुदेश यादव गौरव यादव अरुण यादव सर्वेश सैनी जे पी भास्कर दुर्गेश सिंह राजीव गुड्डू लल्ला यादव अशोक यादव इस्लाम अंसारी आदि शामिल रहे।

 

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago