बरेली। समाजवादी पार्टी के मीरगंज विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष सुरेश गंगवार पर सशस्त्र लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने सपा नेता को बोलेरो से खींचकर कई वार किये, फिर दौड़ाकर का पीटा। गंभीर हालत में सुरेश को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सुरेश के परिजनों ने पूर्व चेयरमैन और भाजपा नेता नरेंद्र गंगवार सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
सुरेश गंगवार मोहल्ला शेखूपुरा में रहते हैं। शनिवार दोपहर पूर्व विधायक सुल्तान बेग सुरेश की बीमार मां को देखने उनके घर पहुंचे थे। पूर्व विधायक के जाने के बाद सुरेश गंगवार, अपने साथी हेमप्रकाश शर्मा के साथ बोलेरो से जा रहे थे। रास्ते में खड़े डनलप को लेकर उनकी वेदप्रकाश से कहासुनी हो गई। आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने सपा नेता को गाड़ी से खींचकर धारदार हथियार से सिर और पीठ पर कई वार किए। सपा नेता जान बचाकर भागे तो लाठी मार कर हाथ तोड़ दिया। इस दौरान सपा नेता के साथी गाड़ी में बैठे रहे और मौके से भाग गए।
जानकारी होते ही परिजन मौके पर पहुंचे। घायल सपा नेता को लेकर थाना मीरगंज आये। वहां से सीएचसी ले जाया गया। हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सपा नेता के पुत्र विशाल ने थाने में वेद प्रकाश, पप्पू, ओमपाल गंगवार, पूर्व चेयरमैन नरेंद्र गंगवार, हुके और वीरेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी वेदप्रकाश और घायल सपा नेता मौसेरे भाई हैं। वहीं ओमपाल गंगवार भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष हैं। थाना पुलिस के अनुसार आरोपियों की गिरफ्तार को टीमें बनाई गई हैं।
इस बीच सूचना सपा जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव समेत अनेक सपा नेता सुरेश को देखने जिला अस्पताल पहुंच गये। वहां शुभलेश यादव ने कहा कि यदि दोषियों के विरुद्ध गिरफ्तारी नही हुई तो समाजवादी पार्टी मीरगंज थाने का घेराव करेगी। कहा कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और उन्हें खुली छूट मिली हुई है। बताया कि घटना की सूचना उत्तर प्रदेश हाईकमान को दे दी गई है।
सुरेश को देखने जाने वाले वालों में महानगर अध्यक्ष कदीर अहमद जिला महासचिव प्रमोद बिष्ट जिला प्रवक्ता हैदर अली, जिला कोषाध्यक्ष गुरु प्रसाद काले, समाजवादी छात्र सभा के पूर्व अध्यक्ष सुदेश यादव गौरव यादव अरुण यादव सर्वेश सैनी जे पी भास्कर दुर्गेश सिंह राजीव गुड्डू लल्ला यादव अशोक यादव इस्लाम अंसारी आदि शामिल रहे।