accident of MLA ahzi Irfan 1003201601बरेली,10मार्च। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव के बेटे की शादी में शिरकत करने सैफई जा रहे समाजवादी पार्टी के विधायक हाजी मोहम्मद इरफान की बदांयू में सड़क हादसे में मौत हो गई। उनके साथ सपा नेता पीपी यादव और ड्राइवर भी इस हादसे में मारे गए। इरफान और पीपी यादव अपने ड्राइवर के साथ गाड़ी से सैफई जा रहे थे।

गुरुवार को उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव के बेटे और पीसीएफ चेयरमैन आदित्य यादव की शादी है। जिसमें शामिल होने के लिए मुरादाबाद के बिलारी से सपा विधायक इरफान, पुत्र फहीम और सपा नेता पीपी यादव फारचूनर गाड़ी यूपी-21 बीए 1011 से सैफई जा रहे थे। कार तेज रफ्तार में थी। जिसके चलते उनकी कार अनियंत्रित हो गई और पलट गई। हादसे में गाड़ी सवार विधायक और उनके बेटे समेत चालक फरजान, गनर ताहिर और कार्यकर्ता सौरभ यादव, अमित यादव, राहुल जैन, कुंवरपाल घायल हो गए। घायलों को उझानी सीएचसी में प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल लाया गया। यहां डाक्टरों ने गाड़ी चालक फरजान और कुंवरपाल को मृत घोषित कर दिया।

ajmera BL 2016-17विधायक समेत सभी घायलों को गंभीर हालत में बरेली रेफर कर दिया। जिसके बाद बरेली के एक निजी अस्पताल में सभी को  भर्ती कराया गया। जहां विधायक हाजी इरफान की मौत हो गई। सूचना मिलने विधायक के समर्थक और परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए। मृतकों के परिजनों के विलाप से अस्पताल में ही चीख-पुकार मच गईं। हादसे के बाद बदायूं एसएसपी सौमित्र यादव, एसपीआरए मुन्नालाल समेत कई प्रशासनिक अफसर भी मौके पर पहुंचे।

पेशे से अधिवक्ता हाजी इरफान ने पहली बार सपा से नवगठित बिलारी विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। विधायक के इंतकाल की खबर से शोक की लहर है। विधायक हाजी इरफान आजम के करीबी लोगों में थे। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि टायर पिंचर होने के कारण गाड़ी का संतुलन बिगड़ा है। कई पलटे खाने के बाद गाड़ी शीशम के पेड़ से टकराई है। हादसे में गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

By vandna

error: Content is protected !!