प्रदेश सरकार ने तरक्की के नए रास्ते खोलेः राजेंद्र चौधरी

बरेली, 7 अप्रैल।  समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने चुनावी वादों को पूरा करने के साथ ही तरक्की के नए रास्ते खोले हैं और प्रदेश की जनता की खुशहाली के लिए नई नई परियोजनाएं कार्यान्वित की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के विकास एजेण्डा की पहल के चलते उत्तर प्रदेश का सभी राज्यों से अधिक और तेज विकास हुआ है। भारत सरकार के आंकड़ो में भी उत्तर प्रदेश पूरे हिन्दुस्तान के आंकड़ो में भी उत्तर प्रदेश पूरे हिन्दुस्तान में सबसे अधिक पूंजीगत व्यय करने वाला राज्य हो गया है।

यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बुनियादी ढांचे में पूजीनिवेश हुआ है। कृषि अर्थव्यवस्था में सुधार हुआ है। विकास का लाभ समाज के अपेक्षाकृत कमजोर लोगों,किसानों, ग्रामीणों, मजदूरों, अल्पसंख्यकों और अन्य वंचितों को मिल रहा है,इसलिए जहां एक ओर लखनऊ के साथ साथ नलोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में मेट्रो निर्माण का कार्य किया जा रहा है और आगरा, कानपुर, वाराणसी, मेरठ और इलाहाबाद में मेट्रो के निर्माण हेतु कार्यवाही शुरू कर दी गई है,वही हिन्दुस्तान के सबसे बड़े सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम समाजवादी पेंशन योजना भी लागू की गई है।

उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार ने सबसे अधिक तीन करोड़ 6 लाख लोगों के बैंक खाते खोले और 45 लाख गरीब परिवारों की महिलाओं को उनके खाते से सीधे पेंशन की धनराशि भेजने की व्यवस्था भी की है। अब इस समाजवादी पेंशन योजना का लाभ 55 लाख लोगों को देने का प्रस्ताव है। उत्तर प्रदेश में वृद्वावस्था पेंशन से 39 लाख, विधवा पेंशन योजना से 16 लाख तथा विकलांगता पेंशन से 8 लाख लाभार्थी है। इन योजनाओं से लाभ प्राप्त करने वालों की संख्या 01 करोड़ 18 लाख से अधिक है। इस प्रकार प्रदेश की पूरी आबादी लगभग 20 करोड़ में से लगभग सवा करोड़ जनसंख्या जो आर्थिक रूप से दुर्बल है,को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों से जोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार ने अधिक से अधिक परिवारों को बैंको से और वित्तीय सेवाओं से जोड़ने का भी प्रयास किया है। इसके फलस्वरूप माच। 2012 से सितम्बर 2015 तक की अवधि में 3,889 नई बैंक शाखाए प्रदेश भर में खोली गई है। यह इस बात का द्योतक है कि प्रदेश में वित्तीय सहभागिता का विस्तार हुआ है। मुख्यमंत्री ने बैंकिंग तथा इंश्योरेंस हेल्पलाइन 1520 प्रारम्भ की है जिससे संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के साथ व्यक्तिगत समस्याओं का निराकरण भी कराया जा सकता है। प्रदेश के इस विकास क्रम में कुछ ताकते जो यथास्थितिवाद, सांम्प्रदायिकता तथा जातीयता की पक्षधर है प्रदेश के विकास में अवरोध पैदा करने की साजिशें रचती रही है। चार वर्ष की अवधि में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इन ताकतो को उभरने का कोई मौका नही दिया। कानून व्यवस्था के साथ सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देने की उनकी नीति से जनता में उनका भरोसा बहुत मजबूत हुआ है। वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव, महापौर डा.आई एस तोमर, जिला प्रवक्ता हरिशंकर यादव, डा.अनिल शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय सिंह आदि मौजूद रहें।

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago