Bareillylive: समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल के साथ आज “सिलसिला आलिया मदारिया” के सज़्ज़ादानंशीन हज़रत सय्यद मरगूब आलम ज़ाफरी के दूसरे सालाना उर्से मुबारक़ के मौके पर इज़्ज़तनगर के परतापुर चौधरी स्थित दरगाह शरीफ पहुँचे तथा वहाँ समाजवादी पार्टी की तरफ़ से चादर पेश की और मुल्क की तरक्की और अमन की दुआएं मांगी। इस दौरान सपा नेताओं के साथ दरगाह फ़ातेह अजमेर के प्रबंधक डॉ. सय्यद इंतखाब आलम ज़ाफरी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
वहीं सपा नेताओं ने सज़्ज़ादानशीन हज़रत ज़िल्ले महमूद ज़ाफरी साहब से मुलाक़ात कर उर्स की मुबारक़बाद दी। इस दौरान दरगाह पर अक़ीदत के साथ चादर पेश करते हुए सपाइयों ने मुल्क में अमन और तरक्की के लिए दुआएं कीं। चादरपोशी के दौरान महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी के साथ पूर्व महानगर अध्यक्ष कदीर अहमद, अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजीनियर अनीस अहमद खां, प्रदेश प्रवक्ता मुहम्मद साजिद, प्रदेश प्रवक्ता मोंटी शुक्ला, महानगर उपाध्यक्ष मों. खालिद खाँ, शहर विधानसभा अध्यक्ष हसीब खान, पूर्व पार्षद मों. उवैस खान, हाजी शकील, मुशाहिद खान, यामीन खान आदि नेतागण मौजूद रहे।